280
Religious Name For New Born Babies: लोग कितना भी मॉडर्न हो जाएं लेकिन अपनी संस्कृति से उनका जुड़ाव कभी कम नहीं होता. ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो धार्मिक और देवी-देवताओं के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं.
Religious Name For New Born Babies: अगर आप के घर भी नन्हा मेहमान आया है और आप अपने बेटे या बेटी के लिए नाम तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. क्योंकि बात नाम रखने की आती है तो माता-पिता बिल्कुल कोताही नहीं बरतते. तो चलिए बताते हैं उन हिन्दू देवी-देवता के पवित्र नाम जिसे आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं. धार्मिक होने के साथ-साथ ये नाम एक दम नए और ट्रेंडी भी होंगे.
बेटियों के लिए खास नाम
- सान्वी: देवी लक्ष्मी का नाम है जो काफी शुभ माना जाता है.
- श्रीनिका: यह नाम भगवान विष्णु का हृदय का कमल माना जाता है और मां लक्ष्मी का भी रूप है.
- तृषिका: यह प्यारा सा नाम भी मां लक्ष्मी का है और नया भी है.
- दित्या: इसका अर्थ प्रार्थनाओं का जवाब देना है और यह देवी लक्ष्मी का एक और नाम है.
- वामिका: विराट-अनुष्का की बेटी का ये नाम काफी ट्रेंड में है. यह देवी दुर्गा का एक नाम है जो वामन यानी शिवजी के बाईं ओर विराजमान हैं.
- दक्षा: य़ह दक्ष की पुत्री पार्वती का नाम माना जाता है जिसका अर्थ है पृथ्वी.
- पर्णिका: यह नाम एकदम नया है और इसे मां पार्वती का रूप माना जाता है, साथ ही इसका मतलब एक छोटा पत्ता भी है.
- अनिका: छोटा और सिंपल नाम हर कोई रखना चाहता है तो ये नाम बेस्ट है. यह देवी दुर्गा का ही एक नाम है जिसका अर्थ है अनुग्रह.
बेटों के धार्मिक नाम
- अनिय: यह नाम आपके बच्चे के लिए बेहद खास हो सकता है क्योंकि इसका मतलब होता है भगवान हनुमान, पूर्णता, संतृप्ति.
- विशांक: भगवान विष्णु से जुड़ा नाम ढूंढ़ रहे हैं तो ये नाम आपके बच्चे के लिए बेस्ट है. इस नाम का अर्थ होता है एक आधुनिक रूप.
- शिवांश: इस नाम का अर्थ होता है बहुत प्यारा है- ‘भगवान विष्णु का भी आदर’
- वेदांत: यह एक छोटा प्यारा नाम है और इसका अर्थ है भगवान विष्णु के ज्ञान का प्रतीक.
- आदवन: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य. इस नाम के बच्चे सूर्य की तरह चमकते हैं और विष्णु भगवान के भक्त होते हैं.
- चैतन्य: इस नाम की उत्पत्ति एक प्राचीन वैष्णव संत से हुई है जिसे चैतन्य महाप्रभु के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: ‘A’ अक्षर से रखना है बेटे का नाम, तो देख ले ये लिस्ट; माडर्न और धार्मिक टच का है कॉम्बिनेशन