Home Latest कौन हैं Sadhvi Harsha? महाकुंभ में हो रही है चारों ओर चर्चा; ग्लैमर में देती हैं करीना-कैटरीना को भी मात!

कौन हैं Sadhvi Harsha? महाकुंभ में हो रही है चारों ओर चर्चा; ग्लैमर में देती हैं करीना-कैटरीना को भी मात!

by Sachin Kumar
0 comment
Sadhvi Harsha Viral

Sadhvi Harsha Viral Video & Picture : महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी ने नाम से वायरल हो रही हर्षा रिछारिया दो साल पहले काफी ग्लैमर अंदाज में दिखाई देती थीं. इसी बीच उनका कहना है कि 2 साल पहले जब उत्तराखंड गईं तो वहां पर साध्वी बनने पर विचार करने लगीं.

Sadhvi Harsha Viral Video & Picture : प्रयागराज में महाकुंभ का आज (शनिवार) छठा दिन है और इस दौरान एक साध्वी के भेष में युवती के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. महाकुंभ में पहुंचीं वायरल साध्वी के गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक और सादगी भरा रूप लिए इस युवती का नाम हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) हैं. हर्षा मुख्य रूप से श्री निरंजनी के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ और उसके बाद वह मध्य प्रदेश में जाकर रहने लगीं. साथ ही हर्षा ने मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में भी काम किया है. लेकिन इसके बाद वह उत्तराखंड में गई जहां उनका जीवन अध्यात्म और सनातन धर्म को समझने की तरफ चला गया. इसके अलावा हर्षा इंस्टग्राम इन्फ्लूएंसर हैं और उनके एक-एक फोटो-वीडियो पर हजारों लाइक आते हैं.

The most beautiful Sadhvi of Mahakumbh - Live Times

महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी

हर्षा एक सोशल मीडिया पर इन्फ्लूएंसर और सोशल एक्टिविस्ट हैं और वह महाकुंभ में साधना करने गई जहां उनके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं और यह दावा किया जा रहा है कि वह सबसे सुंदर साध्वी हैं. हर्षा के इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और 146 लोगों को वह फॉलो करती हैं जिसमें सबसे ज्यादा साधु-संत शामिल हैं. इसी बीच रील बनाने से लेकर साधना तक का सफर तय करने वाली हर्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जिसके लिए हर्षा कहती हैं कि दो साल पहले उनकी मुलाकात महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि से हुई जिसके बाद उनका जीवन ही बदल गया और वह सनातन धर्म की गहराइयों को समझने में लग गईं.

Sadhvi's old look quite glamorous - Live Times

साध्वी का पुराना रूप काफी ग्लैमर

साध्वी का कहना है कि वह संन्यास के मार्ग पर चल पड़ी हैं और भगवान तक पहुंचने के कई मार्ग हैं जिस पर चलकर इंसान को परम मुक्ति मिल जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके ऐसे फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें वह काफी ग्लैमर दिख रही हैं. कई तस्वीरें तो ऐसी हैं जिसमें उन्होंने शॉर्ट्स और वन शोल्डर टॉप्स ड्रेस पहनी हैं और उसमें काफी ग्लैमर भी दिख रही हैं. इन फोटो पर यूजर्स का कहना है कि वह करीना कपूर से कम नहीं लग रही हैं.

Sadhvi in ​​mini sequence dress - Live Times

मिनी सीक्वेंस ड्रेस में साध्वी

Halter Neck Bodycon Short Dress - Live Times

हॉल्टर नेक बॉडीकोन शॉर्ट ड्रेस

Halter Neck Bodycon Short Dress - Live Times

इसी तरह उन्होंने कई ऐसी ड्रेस पहनी हुई जिसमें वह रील्स बनाया करती थीं लेकिन वर्तमान में वह सिर्फ साधना वाले वीडियो बनाती हैं लेकिन इससे पहले वह बॉलीवुड सॉन्ग पर भी वीडियो बनाती थीं. उनके फैंस इन वीडियो और फोटोज को काफी पसंद करते थे और जमकर लाइक-कमेंट भी किया करते थे. एक बार फिर वह महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी नाम से वायरल हुई हैं तो उनके पुराने वीडियो और फोटो वायरल भी हो रहे हैं जिनमें उनका एक अलग ही रूप दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर CM योगी तो नहीं पर करोड़ों लोग करेंगे शाही स्नान; जानें क्या है व्रत का नियम?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00