Sara Ali Khans Jewellery Box: सारा अली खान को एंटीक जूलरी से बेहद लगाव है. यही वजह है कि आज आपके लिए उनकी जूलरी की एक झलक लेकर आए हैं.
03 April, 2025
Sara Ali Khans Jewellery Box: सारा अली खान को एंटीक चीज़ों से बेहद लगाव है. यही वजह है कि उनके पास एलिगेंट और एंटीक जूलरी का अच्छा खासा कलेक्शन है. सारा को अक्सर हेरिटेज पीस पहने देखा जाता है. उनके जूलरी कलेक्शन में सॉलिटेयर स्टड, कॉकटेल रिंग, कलरफुल सेट से लेकर बड़े साइक के झुमके शामिल हैं. ऐसे में अगर आप भी सारा की तरह रॉयल लुक चाहती हैं तो एक बार उनके एंटीक गहनों पर नज़र डाल लें.

कलरफुल जड़ाऊ सेट
अगर आप एक ऐसे जूलरी सेट की तलाश में हैं जो मोनोटोन आउटफिट या कोई भी कलरफुल कपड़े के साथ मैच करे, तो सारा अली खान के मल्टी-स्टोन जड़ाऊ सेट की ओर देखें. जयपुर के एरेन ज्वैलर्स के इस खूबसूरत सेट पर आपका भी दिल आ जाएगा. सारा ने डिजाइनर मयूर गिरोत्रा के मल्टी कलर्ड लहंगे के साथ इस खूबसूरत जड़ाऊ सेट को पहना.

चांदबाली
चांदबाली बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. खासतौर से ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ये चांदबाली परफेक्ट लगती हैं. यहां सारा अली खान ने भी पन्ना और मोती के लटकन वाली चांदबाली पहनी. लोटस पिंक और पिस्ता ग्रीन कलर के सूट के साथ उनकी चांदबाली सोने पे सुहागा लग रही हैं.

सॉलीटेयर स्टड
सारा अली खान ने कई मौकों पर सॉलिटेयर स्टड पहनकर ये जताया है कि वाकई में हीरे लड़कियों के फेवरेट होते हैं. उन्होंने अपने पिंक लहंगे के साथ बड़े इयररिंग्स की जगह सॉलिटेयर स्टड पहने.
यह भी पढ़ेंः इस वेडिंग सीजन सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं ये 6 साड़ियां, आप भी जरूर करें अपने कलेक्शन में शामिल

कॉकटेल रिंग
सारा अली खान की फ्लोरल और एस्ट्रोनॉमिकल स्टेटमेंट कॉकटेल रिंग किसी भी आउटफिट का सेंटर बन सकती है. ये शानदार क्रिएशन किसी के भी हाथों की शोभा बढ़ा सकती है.

स्टेटमेंट झुमकी
मल्टीकलर लहंगे में सारा अली खान की खूबसूरती से आप भी नजर नहीं हटा पाएंगे. इसके साथ उन्होंने ग्रीन मीनाकारी झुमकी और मैचिंग चोकर पहना. वैसे भी इन दिनों इस तरह की जूलरी काफी ट्रेंड में है.
यह भी पढ़ेंः Manasi Parekh के ये 7 साड़ी ब्लाउज और लहंगा, आपको देंगे एकदम स्टाइलिश लुक; पहनकर हो जाएंगी खुश