Manasi Parekh Saree Collection: साड़ी और लहंगे में एकदम स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो खरीदारी करने से पहले मानसी पारेख का कलेक्शन देख लें.
03 April, 2025
Manasi Parekh Saree Collection: अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें साड़ी और लहंगा पहनना बहुत अच्छा लगता है और लेटेस्ट ट्रेंड को लेक कन्फ्यूज हैं तो आप सही जगह पर आई हैं. यानी आज आपके लिए एकदम लेटेस्ट और ट्रेंडी साड़ी-लहंगे का खजाना लेकर आए हैं. आप एक्ट्रेस मानसी पारेख को तो पहचानती ही होंगी, आज उन्हीं के साड़ी ब्लाउज और लहंगा लुक लेकर आए हैं. आप भी इस तरह का लुक क्रिएट करके लोगों की वाहवाही लूट सकती हैं.

वाइन कलर साड़ी
वाइन कलर की साड़ी को मानसी पारेख ने फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया. साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए उन्होंने इसे ब्लैक बेल्ट के साथ स्टाइल किया.

मेटेलिक लहंगा
आपको आसानी से किसी भी बड़ी मार्केट में इस तरह का मेटेलिक लहंगा मिल जाएगा. आप चाहें तो मिलता जुलता फैब्रिक लेकर ऐसा लहंगा स्टिच भी करवा सकती हैं. बाकी स्टाइल के लिए आप मानसी के लुक से आइडिया ले सकती हैं.

पिंक लहंगा
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ मानसी पारेख का गुलाबी लहंगा संगीत फंक्शन के लिए एक दम परफेक्ट है. मैचिंग जूलरी, परफेक्ट हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ आप भी ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद जब हाथों पर लगाएंगी मेहंदी के ये 10 आसान डिजाइन

चनिया चोली
अगर आप नवरात्रि के लिए बढ़िया सा चनिया चोली ढूंढ़ रही हैं तो मानसी पारेख का ये लुक देखिए. यहां आपके लिए दो ऑप्शन हैं और दोनों ही अच्छे लग रहे हैं.

ब्लू लहंगा विद जैकेट
जैकेट वाला लहंगा आपने लड़कियों को कम ही पहने देखा होगा. वैसे अगर आपको ट्रेडिशनल लुक नहीं चाहिए तो इस तरह का लहंगा आप भी पहन सकती हैं. स्टेटमेंट जूलरी और स्लीक हेयर के साथ आप भी मानसी जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः इस वेडिंग सीजन सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं ये 6 साड़ियां, आप भी जरूर करें अपने कलेक्शन में शामिल