Shivangi Joshi Saree Look : आज हम आपके लिए टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में हैं और माडर्न टच देते हैं.
Shivangi Joshi Saree Look : एक्ट्रेस शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज आपके लिए उनका खूबसूरत साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. उनकी जैसी साड़ियां किसी भी फंक्शन और त्योहार के लिए बेस्ट ऑप्शन है. येग गर्ल्स उनके लुक से आइडिया ले सकती हैं.
शिमरी साड़ी

वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल शिवांगी जोशी हर लुक को बड़ी स्टाइल के साथ हैंडल करती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की शिमरी साड़ी लुक परफेक्ट पार्टी वियर ऑप्शन हैं. सिल्वर या गोल्डन शिमर वाली साड़ी को एक स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इस लुक को शिवांगी ने मिनिमल ज्वेलरी और खुले बालों के साथ कैरी किया है.
रफल साड़ी

शिवांगी को अक्सर ही रफल साड़ी में नजर आती हैं, जो ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न टच देती है. पेस्टल शेड्स में रफल साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है. आप इसे स्ट्रैप ब्लाउज या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं. इस लुक के साथ शिवांगी ने अपने बालों के साथ भी एक अच्छा एक्सपेरिमेंट किया है.
एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी

शिवांगी की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी उनके लुक को क्लासी और ग्रेसफुल बना रही है. फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को हॉल्टर नेक या डीप वी नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया जा सकता है. इस लुक उन्होंने नो ज्वेलरी लुक के साथ पूरा किया है. इस तरह के साड़ी के यंग गर्लस अपने कॉलेज में किसी फंक्शन के दौरान पहन के जा सकती हैं.
बेल्ट साड़ी

अपनी साड़ी को वेस्टर्न टच देने के लिए बेल्ट साड़ी को ट्राई करें. शिवांगी इस बेल्ट साड़ी में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. यह लुक आपको स्टाइलिश के साथ-साथ अलग भी बनाएगा. इस तरह के लुक लाइट से लेकर हैवी फंक्शन के लिए परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें: Sleeves Design For Summers : गर्मियों में इन स्लीव्स डिजाइन से मिलेगी राहत, स्टाइल के साथ कम्फर्ट का होगा साथ