Shriya Sarans Saree Draping: आज आपके लिए बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रेया सरन के बेहतरीन साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
21 March, 2025
Shriya Sarans Saree Draping: श्रेया सरन सिर्फ बॉलीवुड की ही नहीं बल्कि टॉलीवुड स्टार भी हैं. दृश्यम जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाली श्रेया हमेशा से अपने फैशन सेंस को लेकर फैन्स की फेवरेट रही हैं. ऐसे में जब बात आती है साड़ी लुक की तो यहां भी उनका कोई मुकाबला नहीं है. उनका साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल लड़कियों को काफी पसंद आता है. यही वजह है कि आज आपके लिए उन्हीं के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. जब आप श्रेया की तरह साड़ी पहनेंगी तो सबकी फेवरेट बन जाएंगी.

बनारसी साड़ी
ऑरेंज रेड कलर की बनारसी साड़ी में श्रेया सरन की खूबसूरती आपको भी अपनी तरफ खींचेगी. डीपनेक ब्लाउज एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल साड़ी लुक में मॉर्डन टच दे रहा है. आप भी उनकी तरह तैयार होकर फंक्शन में जा सकती हैं.

नियोन कलर साड़ी
श्रेया सरन का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. नियोन साड़ी को उन्होंने लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज के साथ पेयर किया. कानों में झुमके और स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.

सीक्वेंस साड़ी
डबल कलर सीक्वेंस साड़ी को श्रेया सरन ने शानदार तरीके से कैरी किया. उन्होंने सेक्सी ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर किया. खुले बाल, परफेक्ट मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाए.
यह भी पढ़ेंः डेढ़ तोले में बनी ये खूबसूरत सोने की चूड़ियां आपकी सुंदरता में लगाएंगी चार चांद, जेब पर भी नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

प्री-ड्रेप्ड साड़ी
ब्लैक कलर की प्री-ड्रेप्ड पार्टी वियर साड़ी में श्रेया सरन का बोल्ड लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग और स्लीक हेयर के साथ अपना लुक पूरा किया.

पेस्टल साड़ी
पेस्टल कलर इन दिनों खूब ट्रेंड में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर नॉर्मल लड़कियां भी पेस्टल कलर की साड़ियां पहन रही हैं. आप इसके लिए श्रेया के इस लुक से आइडिया भी ले सकती हैं.

सिल्क साड़ी
हर महिला के पास एक सिल्क साड़ी जरूर होनी चाहिए. इस तरह की साड़ियां आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देती हैं. ब्लाउज के लिए आप श्रेया सरन के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट हैं कॉटन के ये लेटेस्ट सूट, ऑफिस से लेकर कॉलेज जाने के लिए भी कर सकती हैं यूज