Skin Care For Women’s : इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं अपना ख्याल रखा भूल ही जाती हैं. इसके चलते समय से पहले ही उनके फेस पर बुढ़ापा झलकने लगता है.
Skin Care For Womens : इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं अपना ध्यान बिल्कुल नहीं रख पाती हैं. हालांकि, हर कोई जवान और सुंदर दिखना चाहता है. लेकिन वक्त और बढ़ती उम्र आपके चेहरे पर अपना असर दिखाने लगते हैं. इसके चलते समय से पहले ही उनके फेस पर बुढ़ापा झलकने लगता है, पर क्या आप ये जानतें हैं कि पोषण आपके शरीर और चेहरे के लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि कुछ ऐसे सुपरफूड हैं जो आपकी स्किन को लंबे समय तक जवान और खूबसूरत रखने में मदद करता है.
ब्रोकली
ब्रोकली एक सुपरफूड है जो विटामिन सी के तत्वों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी स्किन के झुर्रियों से लड़ने में मदद करती है. कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करने वाले एक घटक होने के साथ-साथ ब्रोकली विटामिन सी से भी भरपूर होती है जो आपकी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से होने वाली परेशानी से बचाने में भी मदद करता है. ब्रोकली में विटामिन ए, जिंक और सल्फोराफेन जैसे तत्व होते हैं जो उम्र को तेज करने वाले कणों को बेअसर करता है.
मछली
मछली में कई सारे मिनरल्स होते हैं. सूजन को कम करने के लिए इनमें मौजूद फैटी एसिड बड़ा असरदार होता है. यह ओमेगा 3 से भी भरपूर होते हैं जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है. इसमें मौजूद तत्व आपकी स्किन को मुलायम और टाइट रखने में मदद करते हैं. अगर आप वेजिटेरियर हैं तो आप इसके लिए चिया सीड्स और अलसी जैसे पोषण से भरे बीज का भी सेवन कर सकते हैं. ये आपकी ओमेगा 3 की जरूरत को पूरा कर सकते हैं.
टमाटर
टमाटर में लाइकोपीन माम का एंटीऑक्सिडेंट्स तत्व पाया जाता है. ये आपकी त्वचा को चिकना और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है. कई रिसर्च में पाया गया है कि टमाटर कोलेजन बढ़ाने और स्किन को टाइट रखने में सबसे कारगार होता है.
यह भी पढ़ें: Rani Mukherjee Saree Look : 40 की महिलाओं के लिए बेस्ट हैं Rani Mukherjee के ये साड़ी लुक्स