Skin Care Tips For Summers : गर्मियों का मौसम आपके शरीर के साथ-साथ आपके स्किन के लिए भी परेशानियों भरा होता है. इस तरह के मौसम में आपके स्किन को पसीना, धूप के साथ कई चीजों का सामना करना पड़ता है.
Skin Care Tips For Summers : अप्रैल के महीने में ही गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. इस मौसम में आपके शरीर के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी परेशानियों से भरा होता है. इस बीच आपकी स्कीन को तेज गर्मी, पसीना, उमस, धूप, और चिपचिपाहट जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से चेहरे का नूर खत्म हो जाता है. ऐसे में अगर आप गर्मियों में अपनी स्किन को फ्रेश रखना चाहते हैं तो आपको स्किनकेयर में की जाने वाली इन गलतियों से बचना चाहिए.
इन गलतियों से बचें
माइल्ड क्लींजर का करें यूज

गर्मियों के समय में आने वाले पसीने की वजह से चेहरे पर धूल-मिट्टी चिपक जाती है. इसकी वजह से स्किन के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिसके कारण आपको एक्ने की परेशानियां होने लगती हैं. इससे बचने के लिए गर्मियों में अपने चेहरे को हमेशा साफ रखें. सुबह और शाम फेस वॉश करें. कोशिश करें कि फेस को धोने के लिए माइल्ड फेशवॉश और क्लींजर का यूज करें.
स्क्रबिंग है जरूरी

गर्मियों में चेहरे का ध्यान रखने के लिए स्क्रबिंग बेहद जरूरी होती है. जब आप बेहर जाते हैं तो आपकी स्किन बहुत चिपचिपी हो जाती है. ऐसे में स्क्रबिंग आपकी स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाती हैं, इससे साफ करने में मदद करती है और चमकदार बना देती है.
मॉइश्चराइजर

गर्मियों में अक्सर लोग मॉइश्चराइजर का यूज नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सर्दियों की तरह गर्मियों में स्किन ड्राई नहीं होती है इसलिए उन्हें इसकी जरूरत महसूस नहीं होती. लेकिन ये आपकी स्किन को और ज्यादा खराब कर सकता है. कोई भी मौसम हो, मॉइश्चराइजर ना लगाने से आपकी स्किन बेजान हो जाती है. मॉइश्चराइजर आपकी स्किन में नमी बनाए रखता है और उसे कोमल बनाता है.
सनस्क्रीन

गर्मियों के इस मौसम में आप भले बाहर जाएं या नहीं जाएं पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये आपको सूरज की तेज हानिकारक किरणों से बचाएगी और आपकी स्किन को सुरक्षित करेगा. इस दौरान आप एसपीएफ 30 की सनस्क्रीन इस्तेमाल में ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouses: भाई की Engagement में लगाना है ग्लैमर का तड़का, तो ये ब्लाउज डिजाइन करेंगे हेल्प