Home Lifestyle Skin Care Tips For Summers : गर्मियों में स्किन से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, बचाव के लिए ले इन टिप्स की मदद

Skin Care Tips For Summers : गर्मियों में स्किन से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, बचाव के लिए ले इन टिप्स की मदद

by Live Times
0 comment
Skin Care Tips For Summers

Skin Care Tips For Summers : गर्मियों का मौसम आपके शरीर के साथ-साथ आपके स्किन के लिए भी परेशानियों भरा होता है. इस तरह के मौसम में आपके स्किन को पसीना, धूप के साथ कई चीजों का सामना करना पड़ता है.

Skin Care Tips For Summers : अप्रैल के महीने में ही गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. इस मौसम में आपके शरीर के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी परेशानियों से भरा होता है. इस बीच आपकी स्कीन को तेज गर्मी, पसीना, उमस, धूप, और चिपचिपाहट जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से चेहरे का नूर खत्म हो जाता है. ऐसे में अगर आप गर्मियों में अपनी स्किन को फ्रेश रखना चाहते हैं तो आपको स्किनकेयर में की जाने वाली इन गलतियों से बचना चाहिए.

इन गलतियों से बचें

माइल्ड क्लींजर का करें यूज

Use a mild cleanser on the face

गर्मियों के समय में आने वाले पसीने की वजह से चेहरे पर धूल-मिट्टी चिपक जाती है. इसकी वजह से स्किन के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिसके कारण आपको एक्ने की परेशानियां होने लगती हैं. इससे बचने के लिए गर्मियों में अपने चेहरे को हमेशा साफ रखें. सुबह और शाम फेस वॉश करें. कोशिश करें कि फेस को धोने के लिए माइल्ड फेशवॉश और क्लींजर का यूज करें.

स्क्रबिंग है जरूरी

Scrubbing is necessary for oily skin

गर्मियों में चेहरे का ध्यान रखने के लिए स्क्रबिंग बेहद जरूरी होती है. जब आप बेहर जाते हैं तो आपकी स्किन बहुत चिपचिपी हो जाती है. ऐसे में स्क्रबिंग आपकी स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाती हैं, इससे साफ करने में मदद करती है और चमकदार बना देती है.

मॉइश्चराइजर

Use Face Moisturizing everyday

गर्मियों में अक्सर लोग मॉइश्चराइजर का यूज नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सर्दियों की तरह गर्मियों में स्किन ड्राई नहीं होती है इसलिए उन्हें इसकी जरूरत महसूस नहीं होती. लेकिन ये आपकी स्किन को और ज्यादा खराब कर सकता है. कोई भी मौसम हो, मॉइश्चराइजर ना लगाने से आपकी स्किन बेजान हो जाती है. मॉइश्चराइजर आपकी स्किन में नमी बनाए रखता है और उसे कोमल बनाता है. 

सनस्क्रीन

Use sunscreen on face

गर्मियों के इस मौसम में आप भले बाहर जाएं या नहीं जाएं पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये आपको सूरज की तेज हानिकारक किरणों से बचाएगी और आपकी स्किन को सुरक्षित करेगा. इस दौरान आप एसपीएफ 30 की सनस्क्रीन इस्तेमाल में ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Stylish Blouses: भाई की Engagement में लगाना है ग्लैमर का तड़का, तो ये ब्लाउज डिजाइन करेंगे हेल्प

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00