Sreeleela Stylish Saree Blouse: आज हम आपके लिए साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला के खूबसूरत साड़ी लुक लेकर आए हैं. उनके जैसे साड़ी ब्लाउज पहनकर आप भी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.
19 March, 2025
Sreeleela Stylish Saree Blouse: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला बहुत ही खूबसूरत हैं. ‘पुष्पा 2’ में उनका गाना ‘थप्पड़ मारुंगी’ भले ही उतना पसंद ना किया गया हो लेकिन श्रीलीला के चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है. काम के अलावा अपने स्टाइल की वजह से भी श्रीलीला के चर्चे होते रहते हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए उनके लेटेस्ट साड़ी लुक लेकर आए हैं. आप भी जब उनकी जैसे साड़ी-ब्लाउज पहनेंगी तो किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.

ब्लैक ब्यूटी
ब्लैक कलर की साड़ी में श्रीलीला का बोल्ड लुक आपको भी उनका दीवाना बना देगा. आप अगर संगीत नाइट में इस तरह का लुक कैरी करेंगी तो हर कोई सिर्फ आपको ही देखेगा.

रफल्ड साड़ी
रफल्ड साड़ी का ट्रेंड अब भी खूब चल रहा है. अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक को मॉर्डन टच देने के लिए आप भी श्रीलीला की तरह रफल्ड साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

लेटेस्ट साड़ी डिजाइन
एकदम लेटेस्ट लुक चाहिए तो श्रीलीला का ये अंदाज देखिए. डार्क ग्रीन कलर की डिजाइनर साड़ी में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. खुले बाल, मिनिमल मेकअप और जूलरी एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए पहने नए स्टाइल के लहंगे, लगेंगी Ananya Pandey जैसी स्टाइलिश

ग्रीन साड़ी विद कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
ग्रीन हॉफ एंड हॉफ साड़ी को श्रीलीला ने मैचिंग कलर के सीक्वेंस कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया. मैचिंग जूलरी और मैसी पोनीटेल के साथ एक्ट्रेस ने अपना संगीत लुक पूरा किया.

प्री ड्रेप्ड साड़ी
संगीत नाइट के लिए श्रीलीला की प्री ड्रेप्ड साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है. वी नेक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ उनकी पार्टी साड़ी बहुत ही कमाल लग रही है. आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं .

लहंगा साड़ी
अगर आप संगीत नाइट में लहंगा साड़ी पहनना चाहती हैं तो श्रीलीला की तरह रफल्ड लहंगा साड़ी पहन सकती हैं. उन्होंने मैचिंग कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर किया. स्लीक हेयर और लाइट मेकअप ने एक्ट्रेस का लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः सूट सिलवाने से पहले देख लें ये फैंसी स्लीव्स डिजाइन, गर्मियों में मिलेगा परफेक्ट और स्टाइलिश लुक