Fancy Blouse Sleeves: आपका साड़ी लुक और शानदार बन जाए इसके लिए हम लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं. ब्लाउज सिलवाने से पहले आप भी इन पर एक नजर डाल लें.
05 April, 2025
Fancy Blouse Sleeves: साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. अगर आप भी एक ही तरह के ब्लाउज पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आज आपके लिए उनके लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं. खासतौर से जब आप अपने ब्लाउज की स्लीव पर इस तरह का ट्रेंडी डिजाइन बनवाएंगी तो और हसीन लगेंगी.

पफ स्लीव
पफ स्लीव ब्लाउज हर तरह की साड़ियों पर अच्छी लगती हैं. आप भी अपने नेट साड़ी को इस तरह के पफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

फ्रिल स्लीव
साड़ी में रेट्रो लुक चाहिए तो आप भी अपने ब्लाउज में इस तरह की फ्रिल स्लीव बनवा सकती हैं. आपकी ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज खूब अच्छे लगेंगे.

स्लीव पर लगवाएं बॉर्डर
अगर आप भी स्टाइल लुक चाहती हैं तो अपने साड़ी के ब्लाउज की स्लीव पर इस तरह के बॉर्डर डिजाइन करवा लें. ऐसे ब्लाउज बनारसी और कांजीवरम साड़ियों के साथ काफी जचते हैं.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशन से ट्रेंड तक, हर स्टाइलिश लड़की की पहली पसंद बनते जा रहे हैं नए डिजाइन के बांधनी सूट

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
कोल्ड शोल्डर ड्रेसेस के साथ-साथ ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह का ब्लाउज आपके साड़ी लुक में भी चार चांद लगा देंगे. आप भी इस वेडिंग सीजन इस तरह का साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं.

कॉलर ब्लाउज
फंक्शन में सबसे अलग दिखने के लिए और रॉयल लुक पाने के लिए आप अपनी हैवी साड़ियों को कॉलर वाले ब्लाउज के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

कट वर्क
अगर आप भी एक ही तरह के ब्लाउज पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस तरह का सिंपल कट वर्क करवा लें. ऐसे ब्लाउज काफी क्लासी लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः जब पहनेंगी ये स्टाइलिश और ट्रेंडी Cotton Kurti, जल-भुनकर कर रह जांएगी ऑफिस की सहेली