Front Back Neckline Blouse Design: गर्मियों में लड़कियां हल्के फैब्रिक के सूट और साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. आज आपके लिए लाइटवेट साड़ियों के साथ पेयर करने वाले ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
21 March, 2025
Front Back Neckline Blouse Design: गर्मियों में लड़कियां हैवी कपड़े पहनने से बचती हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि इस मौसम में उन्हें अपने स्टाइल के साथ कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है. वैसे भी हर सीजन के हिसाब से कपड़े बनते हैं. ऐसे में अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें गर्मी के मौसम में साड़ी पहनना पसंद है तो आज आपके लिए हल्की फुल्की साड़ियों के साथ पहनने वाले ब्लाउज के डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज आपके साड़ी लुक को और शानदार बना देंगे. साथ ही आप गर्मियों में भी फैशन डीवा लगेंगी.

स्लीवलेस ब्लाउज
गर्मियों में कॉटन साड़ी खूब पहनी जाती हैं. अगर आप भी समर सीजन में कूल लगना चाहती हैं तो कॉटन साड़ी के साथ इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. ये काफी ट्रेंड में भी हैं.

क्रॉप ब्लाउज
लूट फिटिंग वाले क्रॉप ब्लाउज भी गर्मियों में खूब पसंद किए जाते हैं. आप ऑफिस जाने के लिए अपनी कॉटन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहनेंगी तो हर कोई आपके स्टाइल का दीवाना हो जाएगा.

फुल स्लीव ब्लाउज
फुल स्लीव ब्लाउज गर्मियों में आपके हाथों को टैनिंग से भी बचाएंगे और ये कॉटन साड़ियों के साथ शानदार भी लगते हैं. आप भी इस तरह के ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Sai Pallavi के ये 5 साड़ी लुक देंगे सादगी और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, हर बार लगेंगी उन्हीं की तरह स्टाइलिश

स्पेगेटी ब्लाउज
स्पेगेटी ब्लाउज भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है. अपनी सस्ती कॉटन साड़ियों को महंगा डिजाइन लुक देने के लिए आप भी इन्हें ट्राई करें. इस तरह के ब्लाउज आपको डेली लाइफ में भी कंफर्टेबल रखेंगे.

स्ट्रेपी ब्लाउज
गर्मियों में हल्के-फुल्के फंक्शन अटेंड करने के लिए आप अपनी साड़ी को स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ भी कैरी कर सकती हैं. सिर्फ कॉटन साड़ी ही नहीं बल्कि इस तरह का ब्लाउज आप लहंगे और ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

पार्टी लुक
गर्मियों में अगर आपको कोई फंक्शन या फिर पार्टी अटेंड करनी है तो इस तरह का साड़ी लुक परफेक्ट ऑप्शन है. प्रज्ञा जेसवाल की तरह आप भी अपनी सिंपल साड़ी को हॉट ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो महफिल की शान बन जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः Eid बन जाएगी और भी खास, त्योहार के दिन पहने खूबसूरत Frock Suit; चांद सी नजर आएंगी आप