Home Lifestyle पैंट का पुराना डिजाइन सूट को दे रहा है बोरिंग लुक? झटपट बनवा लें प्लाजो और सलवार के ये नए पैटर्न

पैंट का पुराना डिजाइन सूट को दे रहा है बोरिंग लुक? झटपट बनवा लें प्लाजो और सलवार के ये नए पैटर्न

by Preeti Pal
0 comment
पैंट का पुराना डिजाइन आपके सूट को दे रहा है बोरिंग लुक? झटपट बनवा लें प्लाजो और सलवार का ये नया पेटर्न

Latest Salwar Suit Palazzo Design: सूट के साथ परफेक्ट बॉटन हो तो फिर लुक और शानदार लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन का बॉटम कलेक्शन लेकर आए हैं.

24 March, 2025

Latest Salwar Suit Palazzo Design: गर्मियों में कंफर्टेबल कुर्ता सेट लड़कियों की पहली पसंद होते हैं. वहीं, कुर्ते के साथ अच्छा बॉटम आपके पूरे लुक को बदल सकता है. वैसे भी अब सलवार से ज्यादा कुर्ते के साथ पैंट और पलाजो का फैशन है. वहीं, अगर आप भी अपने कुर्ते के साथ एक ही जैसा बॉटम पहन-पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आपके लिए उनका लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. ये नए डिजाइन के पैंट और प्लाजो आपके सूट लुक में चार चांद लगा देंगे.

Flared palazzo for women - Live Times

फ्लेयर्ड प्लाजो

शॉर्ट कुर्ता हो या फिर अनारकली कुर्ती, फ्लेयर्ड प्लाजो सब पर अच्छे लगते हैं, आप अपने सूट लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इस तरह के प्लाजो पहने.

Tassel Pants Outfit ideas - Live Times

लटकन पैंट

लटकन वाली स्ट्रेट फिट पैंट्स भी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. आप इन्हें अपने पार्टी वियर कुर्ते के साथ भी कैरी कर सकती हैं. पहनकर ये पैंट्स काफी एलिगेंट लुक देती हैं.

Lace bottom Suit design - Live Times

लेस बॉटम

लेस वर्क हमेशा से ही लड़कियों को पसंद रहा है. अब इसका ट्रेंड एक बार फिर लौट रहा है. सिर्फ कुर्ते में ही नहीं बल्कि आप अपने प्लाजो में भी लेस लगवा सकती हैं. इस तरह के प्लाजो बहुत ही रॉयल लुक देते हैं.

यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt से Sanya Malhotra तक, विंटेज साड़ी लुक में इन बॉलीवुड हसीनाओं ने जीता सबका दिल; आप भी करें ट्राई

Flared with Crochet Suit design - Live Times

फ्लेयर्ड विद क्रोशिया

इस तरह के प्लाजो डिजाइन आपने कम ही देखे होंगे. ये शॉर्ट कुर्ते के साथ शरारा वाला लुक देते हैं. आप अपने दर्जी से कहकर इस तरह का बॉटन जरूर बनवाएं और शॉर्ट कुर्ती के साथ पहने.

Dhoti Style Salwar Suit design - Live Times

धोती स्टाइल

धोती स्टाइल प्लाजो पैंट भी कुर्ती के साथ खूब खिलती हैं. लंबी हाइट वाली लड़कियों पर इस तरह के बॉटन ज्यादा अच्छे लगते हैं. आप भी इस नए पेटर्न वाली धोती पैंट को कुर्ती के साथ पहनकर बहुत खूबसूरत लगेंगी.

Sheer Palazzo design - Live Times

शियर प्लाजो

आपने कई एक्ट्रेसेस को इस तरह के शियर बॉटम पहने देखा होगा. वैसे भी इन दिनों इस तरह की प्लाजो पैंट काफी ट्रेंड में हैं. कॉटन सिल्क सूट में इस तरह का बॉटम बहुत ही अच्छा लगता है.

यह भी पढ़ेंः मोटी बाजू वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये स्लीव डिजाइन, ब्लाउज के साथ कुर्ते के लिए भी रहेंगी परफेक्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00