April Fools Day History And Pranks Ideas : अप्रैल महीने की पहली तारीख लोगों को हंसने का खूब मौका देती है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ खूब प्रैंक करते हैं.
April Fools Day History And Pranks Ideas : पूरे दुनिया में 1 अप्रैल यानी आज के दिन अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. ये दिन लोगों को हंसने का खूब मौका देती है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ खूब प्रैंक करते हैं और मजे लेते हैं. आप उनके साथ अलग-अलग टाइप के प्रैंक करते हैं और जब उनकी ये कोशिश कामयाब हो जाती है तो लोग अप्रैल फूल डे चिल्लाते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि ये दिन क्यों मनाया जाता है या इसका इतिहास क्या है? अगर नहीं तो आर्टिकल आपके लिए है.
क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे?
आपको बता दें कि इन दिन की शुरुआत 1381 में हुई थी. इस दौर में राजा रिचर्ड जीती और बोहेमिया की रानी एनी ने एक अजीब घोषणा करवाई थी. उन्होंने कहा था कि वो दोनों 32 अप्रैल को सगाई करेंगे. पहले तो लोग बहुत खुश हुए लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि 32 तारीख तो आती ही नहीं है, हमारे साथ मजाक किया जा रहा है. तब से लोगों के बीच ये दिन खूब फेमस हो गया है.
भारत में इस दिन क्या करते हैं लोग?
वहीं, अगर भारत की बात करें तो भारत में अप्रैल फूल डे की शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ प्रैंक करते हैं. इस दिन को लोग अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं. कोई मैजेस करता है तो कोई प्रैंक के जरिए लोगों को फूल बनाने की कोशिश करता है.
इन तरीकों से अपने दोस्तों को बनाएं मुर्ख
शादी का नकली कार्ड भेजें
1 अप्रैल के दिन आप अपने दोस्तों के इस दिन को और खास बनाने के लिए आप अपनी शादी का नकली कार्ड भेज सकते हैं. आप अपने दोस्तों को इंटरनेट की मदद से कार्ड बनाकर भेज करते हैं और उनको अपनी झूठी शादी में बुला सकता हैं.
महिला मित्रों के साथ ऐसे करें मजाक
महिला मित्रों को शॉपिंग का बहुत शौक होता है. ऐसे में उन्हें अगर थोड़ा भी ऑफर मिल जाए तो वह खरादारी करने के लिए भाग जाती हैं. इस कड़ी में आप अपनी दोस्तों के साथ इसे लेकर मजाक कर सकते हैं. आप उन्हें किसी सुपर बाजार का 90 फीसदी का ऑपर दें सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनिकेत वर्मा? IPL में डेब्यू करते ही बड़े-बड़े सूरमाओं के उड़ाए होश, 13 गेंद पर खेली तूफानी पारी