Sleeves Design For Summers : गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. इसके लिए लोग अब आरामदायक कपड़ों में आ गए हैंस लेकिन ग्रियों के साथ किस तरह आप अपने सूट लुक को और स्टाइलिश बना सकते हैं, आइए जानते हैं.
Sleeves Design For Summers : गर्मियों के मौसम में कॉटन के सूट लड़कियों की पहली पसंद होती है. हर लड़की के वॉर्डरोब में सूट तो शामिल होते ही हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि ये दिखने में स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद कंफर्टेबल और ईजी टु कैरी होते हैं. खासतौर से गर्मियों के लिए तो सूट परफेक्ट डेली वियर ऑप्शन हैं. इस मौसम में आप कॉटन के कुछ सूट स्टिच करा करा सकती हैं और उसके स्लीव्स पर कुछ फैंसी डिजाइन भी करवा सकती हैं, जो आपके सूट को और ज्यादा फैन्सी बना देगा.
कट स्लीव

अगर आप अपने सूट को और फैन्सी लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप कट स्लीव के इस क्यूट डिजाइन बनवा सकती हैं.
इसमें स्लीव्स के बीचों-बीच एक कट लगाकर पर्ल वर्क किया गया है, जो वाकई एलिगेंट लग रहा है. किसी खास मौके के लिए सूट सिलवा रही हैं, तो ये डिजाइन टेलर से बनवा सकती हैं.
गोटा पट्टी

गर्मियों में कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक के लिए आप अपने सूट की स्लीव्स पर गोटा पट्टी लेस लगवा सकती हैं. इस तरह बैंगल्स की शेप में अरेंज कर के लगाई हुई लेस आपके सूट को बहुत ही एलिगेंट लुक मिलेगा. अगर आपका सूट बिल्कुल सिंपल है यानी उसमें ज्यादा कढ़ाई का काम नहीं हुआ है, तो ये डिजाइन आपके सूट को और भी डिजाइनर लुक देने का काम करेगा.
बैलून स्लीव्स

आजकल बैलून स्लीव्स काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. इसे आप ब्लाउज या सूट के स्लीव के साथ फैन्सी और स्टाइलिश टच दें सकती हैं.ये डिजाइन खासतौर से आपके सिंपल, डेली वियर या ऑफिस गोइंग सूटों के लिए एकदम परफेक्ट है.
स्लिट वर्क

सूट की स्लीव्स को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए आप उनमें स्लिट वर्क करा सकती हैं. ये बहुत ही सिंपल डिजाइन है लेकिन देखने में काफी यूनिक और स्टाइलिश लगता है. डेली वियर से ले कर पार्टी वियर सूट तक में आप ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
डायमंड शेप कट वर्क

अपने सूट को और भी ज्यादा क्लासी लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह की स्लीव्स डिजाइन करा सकती हैं. कॉलेज और ऑफिस गोइंग फीमेल्स के लिए ये डिजाइन एक अच्छा विकल्प है. इसका खूबसूरत डायमंड शेप कट वर्क और पर्ल की डिटेलिंग काफी ज्यादा सुंदर लुक दे रही है.
यह भी पढ़ें: Home Remedies For Tanning : टैनिंग से हैं परेशान तो इन घरेलु उपायों से हो सकता है इलाज, मिलेगा इंस्टेंट ग्लो