Easy Hairstyles for Saree: आज आपके लिए ऐसी आसान हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी साड़ियों के साथ बनाएंगी तो और हसीन लगेंगी.
08 April, 2025
Easy Hairstyles for Saree: अगर आपको भी साड़ियां पहनने का शौक है और नहीं जानतीं कि उनके साथ कौन सी हेयरस्टाइल बनाएं, तो आप सही जगह पर हैं. वैसे भी अच्छी हेयरस्टाइल आपका पूरा लुक बदल सकती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी इजी हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी साड़ियों के साथ बना सकती हैं.

मैसी बन
मैसी बन भी काफी ट्रेंड में है. आप भी एलिगेंट लुक के लिए साड़ी के साथ मैसी हेयर बन बनाकर परेफेक्ट इंडियन लुक हासिल कर सकती हैं.

मैसी पफ
ज्यादातर लड़कियों को मैसी हेयरस्टाइल ही पसंद आती है. चाहे मैसी बन हो या फिर पफ. आप भी एक्ट्रेस ईशा शाह की तरह अपनी कॉटन साड़ी के साथ ऐसा इजी हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

लहराते बाल
खुले लहराते बाल हर लड़की पर जचते हैं. वैसे भी ये एवरग्रीन हेयरस्टाइल होती है, जो सूट-साड़ी और लहंगे पर खूब अच्छी लगती हैं. आप भी सॉफ्स वेवी हेयर के साथ अपने साड़ी लुक को पूरा कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः बोरिंग साड़ी और लहंगे में भी लगेंगी हीरोइन, बस पहने Bhumi Pednekar जैसे स्टाइलिश ब्लाउज

लूज बन
पिंक साड़ी को ईशा शाह ने स्टाइलिश कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. चोकर हार और लूज कर्ली हेयर बन ने एक्ट्रेस के लुक को और शानदार बनाया.

स्लीक बन
साड़ियों के साथ इस तरह के स्लीक हेयर बन खूब अच्छे लगते हैं और ये हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में भी है. ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन साड़ी पहनने की तैयारी में हैं तो इस तरह का हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

सॉफ्ट कर्ल
ब्लैक साड़ी पहनकर ईशा शाह हर किसी का दिल जीत रही हैं. गोल्ड जूलरी ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया. साथ ही सॉफ्स कर्ल हेयर एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः महंगे सोने की क्यों ले रहे हैं टैंशन? गोल्ड के ये हल्के नेकलेस देंगे आपको हर मौके पर बेस्ट लुक