Engagement Mehndi Designs 2025: आपके लिए मेहंदी के लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन ढूंढ़कर लाए हैं. सगाई से लेकर अपनी शादी के लिए भी आप इस तरह की मेहंदी लगवा सकती हैं.
23 April, 2025
Engagement Mehndi Designs 2025: इस वेडिंग सीजन अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो आपने खरीदारी शुरू कर दी होगी. शादी के लहंगे से लेकर संगीत के आउटफिट के लिए आप रोज मार्केट के चक्कर लगा रही होंगी. वहीं, शादी या फिर सगाई की तैयारी में मेहंदी भी शामिल होती है. वैसे भी शादी-ब्याह में लड़की का श्रृंगार मेहंदी के बिना पूरा नहीं होता. ऐसे में आज हम आपके लिए इस साल ट्रेंड होने वाले 8 मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. जब आप अपनी सगाई के मौके पर ऐसे डिजाइन अपने हाथों पर लगवाएंगी तो लोग अंगूठी से ज्यादा मेहंदी की तारीफ करेंगे.

बारीक मेहंदी डिजाइन
अगर आपको भी मेहंदी से भरे हाथ पसंद हैं तो फिर अपनी सगाई या शादी के लिए हाथों पर इस तरह का बारीक डिजाइन बनवाएं.

हॉफ हैंड मेहंदी
सगाई के दिन अगर आप भी एल्बो तक मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं तो फिर इस तरह का डिजाइन बेस्ट रहेगा. सूखने के बाद ये डिजाइन और अच्छा लगेगा.

लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप भी बार-बार एक ही तरह के मेहंदी डिजाइन से बोर हो चुकी हैं तो फिर इस बार ऐसा पैटर्न बनवाएं. आपके हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

ब्राइडल मेहंदी
ब्राइडल मेहंदी में भी अब नए नए डिजाइन आ चुके हैं. अगर आपको ज्यादा हैवी या भरी हुई मेहंदी नहीं लगवानी तो फिर एक नजर इस डिजाइन पर डालें.
यह भी पढ़ेंःNushrat Bharucha के लहंगा ब्लाउज से मिलेगा आपको मॉर्डन लुक, शादी में होगी आपके ही रूप की चर्चा

झरोखा डिजाइन
इन दिनों मेहंदी में राजस्थानी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं. दुल्हन या फिर दुल्हन की बहनों के लिए इस तरह का मेहंदी पैटर्न बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

एलिगेंट डिजाइन
ओवरऑल एलिगेंट लुक के लिए सिर्फ आउटफिट ही रॉयल नहीं होना चाहिए बल्कि आपका मेहंदी डिजाइन भी एक नंबर होना चाहिए. वैसे ये डिजाइन आपके हाथों की रौनक बढ़ा देगा.

3 डी डिजाइन
3 डी डिजाइन भी काफी समय से ट्रेंड में हैं. हाथों के साथ साथ पैरों पर भी आप 3 डी मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं. आप चाहें तो खुद की तस्वीर भी हाथ पर बनवा सकती हैं.

नेम लेटर
आप चाहें तो हाथ पर अपने पति का नाम या फिर नाम का अक्क्षर भी मेहंदी से लिखवा सकती हैं. इस तरह की मेहंदी भी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंःआप भी फॉलो करें Kriti Sanon का ट्रेवल ब्यूटी रूटीन, शाइनी लिप्स और पिंक ग्लो के साथ परफेक्ट बनेगा लुक