Easy Simple Henna Patterns: आज आपके लिए आसानी से लगने वाले खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.
03 April, 2025
Easy Simple Henna Patterns: तीज त्योहारों से लेकर शादी के फंक्शन, मेहंदी के बिना अधूरे रहते हैं. यानी सिर्फ बेस्ट कपड़े ही नहीं बल्कि मेहंदी के डिजाइन भी शानदार होने चाहिए. वैसे भी वेडिंग सीजन चल रहा है, साथ ही नवरात्रि का त्योहार भी है. ऐसे में अगर आप भी अपने एथनिक लुक में सबसे क्लासी लगना चाहती हैं तो ये 10 आसानी से लगने वाले मेहंदी डिजाइन देख लें. इसके बाद अपनी पसंद के हिसाब से अपने हाथों पर मेहंदी रचाएं.

बारीक मेहंदी डिजाइन
आप अपने हाथों पर इस तरह के बारीक और सिंपल मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आपको काफी एलिंगेट लुक देते हैं.

लीफ डिजाइन
इस तरह का लीफ डिजाइन आप बिना किसी मेहंदी आर्टिस्ट के खुद भी बना सकती हैं. ये काफी सिंपल और दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. वैसे भी आज कल लड़कियों को भरी भरी मेहंदी कम ही पसंद आती है.

न्यू डिजाइन
इस तरह के एलिगेंट डिजाइन दिखने में बेहद ही सिंपल लगते हैं लेकिन इन्हें बनाने में थोड़ा समय ज्यादा लगता है. हालांकि, इस तरह की मेहंदी जब आप लगाएंगी तो हर कोई आपके हाथों की खूबसूरती की तारीफ करेगा.

थ्री डी मेहंदी
थ्री डी मेहंदी डिजाइन काफी समय से ट्रेंड में हैं. अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

पीकॉक डिजाइन
पीकॉक डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और एलिगेंट लगता है. बहन की शादी हो या फिर खुद की आप इस तरह के पीकॉक डिजाइन से अपने हाथों की खूबसूरत बढ़ा सकती हैं.

बटरफ्लाई पैटर्न
पीकॉक की तरह की बटरफ्लाई पैटर्न भी लड़कियों को खूब पसंद आ रहा है. आप भी इस तरह के न्यू मेहंदी डिजाइन लगाकर हर किसी की तारीफ लूट सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रहे हैं Shruti Haasan के हेयरस्टाइल, आप भी करेंगी ट्राई तो मुड़ मुड़कर देखेंग लोग

बेल डिजाइन
इस वेडिंग फंक्शन आप इस तरह का मेहंदी डिजाइन जरूर ट्राई करें. ये आपके साड़ी, सूट और लहंगे के साथ खूब जचेगा. साथ ही इस तरह का डिजाइन लगाना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है.

सर्कल पैटर्न
सर्कल पैटर्न का फैशन कभी पुराना नहीं होता. शादी ब्याह में पहले भी लड़कियां इस तरह का मेहंदी डिजाइन लगाती थीं और आज भी लगती हैं.

मिनिमल डिजाइन
अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें हाथों में भरी भरी मेहंदी पसंद नहीं है तो फिर आप इस मिनिमल डिजाइन पर एक नजर डाल लें. ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा.
यह भी पढ़ेंः अष्टमी पूजन पर लगेंगी सबसे अलग, टेलर से कहकर बनवा लें राशि खन्ना जैसे ट्रेंजी सूट और ब्लाउज डिजाइन