Bandhani Suits for Stylish Woman: बांधनी सूट इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहे हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लेकर आए हैं.
05 April, 2025
Bandhani Suits for Stylish Woman: बांधनी सूट ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट हैं. इनकी अनोखी टाई-डाई तकनीक काफी खास है, जिसकी शुरुआत गुजरात और राजस्थान में हुई थी. अब हर उम्र की लड़कियों को बांधनी सूट पसंद आ रहे हैं. ये सूट कॉटन, सिल्क, जॉर्जेट और शिफॉन जैसी फैब्रिक में तैयार किए जाते हैं. अलग-अलग रंगों में आने वाले ये बांधनी सूट इस वक्त खूब ट्रेंड में हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लेटेस्ट बांधनी सूट का कलेक्शन लेकर आए हैं.

मॉर्डन सूट
बांधनी कलेक्शन में सिर्फ ट्रेडिशनल सूट ही नहीं बल्कि मॉर्डन कुर्ता सूट भी शामिल हैं. अगर आपको ऑफिस वियर के लिए बांधनी सूट ढूंढ़ रही हैं तो ये सेट आपके लिए परफेक्ट है.

गुलाबी सूट
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी बांधनी सूट पहनकर गुजराती ट्रेडिशन को फॉलो करती नजर आ चुकी हैं. यहां शिल्पा शेट्टी कुंद्रा गुलाबी रंग के बांधनी सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

पेस्टल विद पिंक
अगर आपको पार्टी के लिए कोई सूट चाहिए तो हिना खान का पेस्टल कलर वाला बांधनी सूट देखिए. पिंक दुपट्टे के साथ उनका सूट बहुत ही अच्छा लग रहा है. किसी भी फंक्शन के लिए हिना खान जैसा सूट परफेक्ट है.

कॉलर सूट
कॉलर वाले सूट फिर से ट्रेंड में आ चुके हैं. ऐसे में आप भी इन्हें अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. बांधनी दुपट्टे के साथ ये कॉलर वाला प्लाजो सूट काफी कमाल लग रहा है.
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत है Mahira Khan का इयररिंग कलेक्शन, पहनकर मिलेगा महारानी वाला लुक

अनारकली बांधनी
अनारकली सूटों में भी बांधनी कलेक्शन आ चुका है. अगर आप एक ही तरह के अनारकली सूट्स पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो एक बार बांधनी अनारकली को भी मौका दें.

जैकेट स्टाइल
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का ये बांधनी अनारकली काफी अलग है. उन्होंने प्लेन रेड फ्रॉक सूट पर ट्रेडिशनल बांधनी जैकेट पहनी. आक्सीडाइज झुमकी और परफेक्ट मेकअप के साथ विद्या ने अपना लुक पूरा किया.

बांधनी शरारा सूट
वेडिंग फंक्शन के लिए बांधनी शरारा सूट भी काफी अच्छा ऑप्शन है. ब्लू कलर का ये सूट लंबी हाइट वाली लड़कियों पर खूब अच्छा लगेगा.
यह भी पढ़ेंः नीली साड़ियों के साथ पहने ऐसे एलिगेंट ब्लाउज, वेडिंग फंक्शन में दिखेंगी एक नंबर