Trending Tattoo Designs : कई महिलाओं को टैटू बनवाने का बहुत शौक होता है. अगर आप भी इसकी शौकीन है तो यहां बताए गए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
Trending Tattoo Designs : टैटू बनवाने का बहुत मन है पर समझ नहीं आता कि कौन सी डिजाइन बनवाऊ. क्या आपके साथ भी सेम प्राब्लम है? अगर हां, तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए टैटू के ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं. इन डिजाइन की हेल्प से आप भी अपने टैटू के शौक को पूरा कर उसे फ्लेक्स कर सकती हैं.
स्टार टैटू डिजाइन

अगर आपको टैटू करवाना पसंद है लेकिन आपको ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है तो आप स्टार टैटू डिजाइन को अपने हाथ, गले या फिर चाहे तो फिंगर पर भी बनवा सकती हैं. इस तरह के टैटू डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगाते हैं. इसमें आपको किस साइज का टैटू बनवाना है वो आपकी पसंद के ऊपर हैं. आजकल टैटू में कलर भी होने लगे हैं तो आप चाहे तो इस डिजाइन को आप कलर से हाइलाइट भी करा सकती हैं.
फ्लावर टैटू डिजाइन

कई महिलाओं को काफी बड़े-बड़े टैटू पसंद होते हैं. इसके लिए वो अपने हाथों की कलाई पर या पीठ पर बड़े डिजाइन बनवाती हैं. इस तरह के डिजाइन में आप बड़ा फूल, अपने नाम का अक्षर या फिर किसी भगवान का चित्र बनवा सकती हैं. हालांकि, महिलाएं इस तरह के टैटू डिजाइन अपनी पीठ पर भी बनवा सकती हैं.
एरो टैटू

एरो टैटू डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं कहा जाता है कि इसे बनाने वाले लोग ध्यान को एक ही तरह केंद्रित करने के लिए इसे डिजाइन करते हैं. हालांकि, ये दिखने में भी काफी क्यूट लगते हैं. इस तरह के टैटू आप भी बनवा सकती हैं.
ब्रेसलेट स्टाइल टैटू

ब्रेसलेट स्टाइल के टैटू का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है. इस तरह के डिजाइन आप कलाई के ऊपरी हिस्से पर बनता है जो ब्रेसलेट का ही लुक पूरी तरह से देता है. ऐसे में ये टैटू बनवाना बहुत अच्छा रहेगा. आप चाहें तो इसे हाफ रिस्ट पर बनवा सकती हैं या फूल राउंड भी करवा सकती हैं.
कपल टैटू

कपल टैटू दो तरह के होते हैं, पहले तो ये कि दोनों अपने हाथ पर एक जैसी डिजाइन बनवा लें, या तो फिर दो जुड़ी हुई लेकिन अलग- अलग डिजाइन बनवा लें. जैसे ताला- चाबी टैटू या हॉफ दिल. इस तरह के टाटू कपल्स के लिए ही होते हैं और ये छोटे और क्यूट भी होते हैं.
इंस्पिरेशनल टैटू

अपने किसी ड्रीम को पूरा करने के लिए या उस वो ड्रीम जो पूरा हो चुका है उसके साथ जीने के लिए इंस्पिरेशनल टैटू बनवा सकती हैं. इस तरह के टैटू को आप कलाई पर छोटे से इंस्पिरेशनल कोट के साथ पूरा कर सकती हैं या कोई इंस्पिरेशनल शब्द लिखवा सकती हैं जिससे आपको हमेसा मोटिवेटेड रह सकें.
बर्ड्स टैटू

हाथ की कलाई के साइड कॉर्नर पर बर्ड्स या उड़ती हुई चिड़िया भी टैटू बनवाएं जाते हैं. ये टैटू स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता है. इसे खासतौर पर लड़कियां ही बनवाती हैं.