16 February 2024
बालों के लिए बहुत फायदेमंद है हल्दी
हल्दी हर भारतीय किचन में पाया जाने वाला मसाला है जो कई औषधीय गुणों का भंडार है। इसके सेवन से न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन और बालों को भी कई बेहतरीन लाभ मिलते हैं। हल्दी के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है। इससे स्किन को निखारने में भी मदद मिलती है। इतना ही नहीं सफेद बालों को जड़ से काला करने में भी रामबाण साबित होती है। जानते हैं हल्दी से कैसे कर सकते हैं सफेद बालों को काला…
हल्दी से ऐसे करें बाल काले
- एक बाउल में ऑलिव ऑयल, शहद और एक छोटी चम्मच हल्दी डालकर मिला लें।
- फिर इस मिक्चर को बालों की स्कैल्प और लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं।
- बालों में इसे 15-20 मिनट तक लगाने के बाद माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें।
- इस नुस्खे को लगातार अपनाने से 1 महीने में ही बाल काले होने लगेंगे। मास्क के फायदे
- बालों में हल्दी मास्क लगाने से स्कैल्प को पर्याप्त पोषण मिलता है। स्कैल्प इंफेक्शन को भी दूर करने में सहायता होती है जिससे बालों में डैंड्रफ की समस्या नहीं रहती।
- बालों में हल्दी लगाने से बाल काले होने के साथ-साथ सॉफ्ट और शाइनी भी बनते हैं। अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो, हल्दी मास्क बेस्ट रेमेडी साबित हो सकती है।
हल्दी के गुण
हल्दी एक औषिधी है जो फाइबर, आयरन, कॉपर, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, जिंक, विटामिन ई, सी और के जैसे गुणों से भरपूर होती है। इस एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी की संज्ञा दी गई है। हल्दी सेहत ही नहीं बल्कि बालों को प्रदूषण से प्रोटेक्शन और हेयर फॉल से बचाने में मदद करती है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।
खबरें और भी पढ़े: Health Latest News, हेल्थ न्यूज़ Updates in Hindi, स्वास्थ्य समाचार