Types Of Heels : लड़कियां अपने लुक को पूरा करने के लिए और अपने स्टाइल को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत करती हैं. इस कड़ी में उनके लुक को और अच्छा बनाने के लिए वह अलग-अलग टाइप के हील्स भी पहनती हैं.
Types Of Heels : स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां खूब मेहनत करती हैं. कपड़ों से लेकर फुटवेयर तक वह हर चीज पर ध्यान देती हैं और जब फुटवियर की बात हो तो हील्स का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता. कई महिलाएं को हील्स बेहद पसंद होती है और अपने हर लुक को पूरा करने के लिए वह हील्स ही पहनती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ट्रेडी हील्स के कलेक्शन लेकर आए हैं.
प्लेटफार्म हील्स

प्लेटफार्म हील्स पहनने के साथ दिखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं. इस टाइप के हील्स छोटी हाइट वाली लड़कियां को लंबे दिखाने के लिए काफी मदद करती हैं. प्लेटफार्म हील्स आपके पैरों को सपोर्ट देने में मदद करती हैं, जिसकी वजह से आप लंबे समय के लिए इसी कैरी कर सकती हैं.
पंप्स हील्स

पंप्स हील्स पिछले काफी टाइम से ट्रेंड में हैं. इस तरह के हील्स देखने में काफी क्लासी लुक देते हैं. पंप्स हील्स इंडियन, वेस्टर्न और फॉर्मल आउटफिट के साथ कैरी किए जा सकते हैं.
एंकल स्ट्रैप हील्स

एंकल स्ट्रैप हील्स भी दिखने में बहुत रॉयल लगते हैं. वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ इस तरह के हील्स बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं. दिखने के साथ ये पहनने में भी कंफर्टेबल होते हैं.
वेजेस हील्स

अगर आपको स्टाइल के साथ कंफर्ट पर भी ध्यान देना है तो आप वेजेस हील्स ट्राई कर सकती हैं. ये दिखने में काफी फैन्सी होते हैं और मार्केट में आसानी से मिल भी जाते हैं.
ब्लॉक हील्स

ब्लॉक हील्स पीछे की तरफ से चौड़ी होती हैं लेकिन आगे की तरफ से इनका सोल पतला ही होता है. इन सैंडल में भी बैलेंस बेहतर रहता है. इन सैंडल की लंबाई दो से छह इंच तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: White Kurta Set For Summers : दिखना है कुल तो ये कुर्तियां रखेंगी आपको गर्मी को दूर, हर कोई पूछेगा…