Watch Collection For Girls : लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए अपने हाथों में घड़ियां लगाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ट्रेंडी घड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Watch Collection For Girls : रिस्ट वॉच सिर्फ समय बताने के लिए नहीं बल्कि फैशन एक्सेसरीज के तौर पर भी यूज किए जाते हैं. लड़कियां अपने लुक को और भी ज्यादा क्लासी बनाने के लिए वॉच लगाती हैं. वहीं, अगर आप भी अपने लुक को ग्लैमरस बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कई सारी डिजाइन्स की वॉच लेकर आए हैं.
राउंड डायल

इस तरह के राउंड डायल वॉच दिखने में बेहद लग्जरी लगते हैं. इस तरह की घड़ियां महिलाएं ऑफिस या किसी फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं. यह दिखने में काफी आकर्षक है.
सिल्वर कलर

सिल्वर कलर की वॉच को आप हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. ये दिखने में मॉडर्न और अट्रैक्टिव लगते हैं. इस तरह की घड़ियों को स्टेनलेस स्टील से बनाया जाता है. यह वॉच आपके रिस्ट और आपको इंप्रेसिव बना देती है. आज कल इस डिजाइन की घड़ियां काफी ट्रेंड में हैं.
गोल्ड कलर

अगर आप गोल्ड कलर की लक्जरी वॉच की शौकीन हैं, तो ये आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह वॉच दिखने में मॉडर्न और फैंसी होते हैं. इस तरह के वॉच हर शेप में आते हैं.
डिजिटल वॉच

आजकल डिजिटल वॉच काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह की घड़कियां कई कलर्स में मिलते हैं. इन्हें आप ऑनलाइन भी मंगा सकती हैं. ये आपके पल्स रेट से लेकर आपके स्ट्रेस के स्तर को माप सकती है.
यह भी पढ़ेंः शिफॉन साड़ियों के साथ बनाए Akshara Gowda जैसी नई-नई हेयरस्टाइल, लगेंगी उनसे भी ज्यादा हसीन