What Is Red And Green Flags: अगर आपको पार्टनर अच्छा मिल जाए तो रिश्ते से जुड़ी हर तरह की कमियां दूर हो सकती हैं, इससे आपका रिलेशनशिप काफी हेल्दी हो सकता है. यहां जानते हैं रेड और ग्रीन फ्लैग के बारे में, जो आपको अलर्ट करेंगे.
14 March, 2024
What Is Red And Green Flags: आज हम रिलेशनशिप की बात कर रहे हैं। हर इंसान में खूबियां और खामियां होती हैं। कुछ चीजें ये तय करती हैं कि रिश्ते में सकारात्मक ऊर्जा भरी पड़ी है या नकारात्मकता है। रिलेशनशिप जैसा शब्द सुनने में जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है. यह अलग बात है कि इसके लिए आपके पार्टनर से जुड़ी चीजों को समझना बहुत जरूरी है। इसे और बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए. कई लोगों को गर्लफ्रेंड को ग्रीन फ्लैग तो ब्वॉयफ्रेंड को रेड फ्लैग देते हुए जरूर सुना होगा. क्या आप इसका मतलब जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं कि आपका पार्टनर ग्रीन फ्लैग है या फिर रेड फ्लैग की कैटेगरी में आता है.
What Is Red And Green Flags ग्रीन फ्लैग कपल
रिलेशनशिप में आज कल ऐसा माना जाता है कि रिश्ते के दो रंग होते हैं. इसे इस तरह से देखा जाता है कि पार्टनर की अच्छी आदतें ग्रीन फ्लैग तो बुरी आदतें रेड फ्लैग में आती हैं. इसमें कोई भी पैमाना तय नहीं है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिसे हम केवल रेड फ्लैग में ही डाल सकते हैं. ऐसे ही कुछ चीजें ग्रीन फ्लैग में भी आती हैं. अब आपका पार्टनर कौन सी कैटिगरी में है, चलिए जानते हैं.
What Is Red And Green Flags हेल्थी कम्युनिकेशन कपल
आपका पार्टनर अगर कम्युनिकेशन में अच्छा है और आपके साथ रिलेशनशिप में बात करने में रुचि लेता है तो इससे भी पता चलता है कि आपका पार्टनर ग्रीन फ्लैग की लिस्ट में आता है. अगर रिश्ते में लड़ाई सुलझाने में या कोई भी समस्या को दूर करने में आपका पार्टनर इंटरेस्ट ले रहा है तो यह भी ग्रीन फ्लैग है. रिश्ते को बातचीत से हेल्दी रखे जाने में काफी मदद मिलती है और ये चीज रिश्ते में किसी तरह की गलतफहमी नहीं होने देता है. इससे साफ है कि आप अपने पार्नटर को ग्रीन फ्लैग की लिस्ट में रख सकते हैं.
What Is Red And Green Flags रिलेशनशिप में रेड फ्लैग
रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि पार्टनर्स अपने रिश्ते की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से करते हैं, लेकिन आगे चल कर एक समय बाद एफर्ट्स डालना कम कर देते हैं. इसके साथ-साथ बातचीत में भी एफर्ट्स नहीं डालते हैं, जिससे कपल्स के बीच धीरे-धीरे मतभेद होने लगते हैं. वहीं, अगर इसका अपोजिट आपका पार्टनर बहुत कम बातचीत करता है. आपसे अपने मन की बात नहीं करता है और आपके फोन कॉल्स या मैसेज का रिप्लाई टाइम से नहीं देता है तो इससे यह पता चलता है कि वह आपके साथ क्लीयर कम्युनिकेशन में इंटेरेस्टेड नहीं है. यह पूरी तरह से रेड फ्लैग है. अगर आप भी अपने रिश्ते में ऐसा महसूसकर करने लगे हैं और आपका पार्टनर बीतते वक्त के साथ अपने रिश्ते में कम इंटेरेस्ट दिखाने लगे तो यकीनन समझ जाइए ये रेड फ्लैग ही है.
यह भी पढ़ें: Bollywood or Politics: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने जब लड़ा चुनाव, एक ही बार में जय-वीरू का हो गया राजनीति से मोह भंग