World Lion Day 2024 : हर साल 10 अगस्त को ‘विश्व शेर दिवस’ मनाया जाता है. आइए इस अवसर पर जानते हैं शेर के बारे में कुछ रोचक बातें.
09 August, 2024
World Lion Day 2024 : दुनियाभर में हर साल 10 अगस्त को ‘विश्व शेर दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद शेरों की घटती आबादी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. शेर का वैज्ञानिक नाम ‘पैंथेरा लियो’ है. अपने व्यक्तित्व और बनावट के कारण शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. यहां पर हम विश्व शेर दिवस के अवसर पर आज हम आपको शेर से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें बता रहे हैं, जिनके बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप.
शेर होते हैं सामाजिक
शेर दरअसल बड़ी बिल्लियों में सबसे ज्यादा मिलनसार होते हैं. वह संबंधित मादाओं और उनके बच्चों के साथ झुंड में रहते हैं.
शेर हर रोज खाते हैं खाना
शेर 4 दिनों तक पानी पिए बिना रह सकते हैं, लेकिन वो एक भी दिन बिना खाए नहीं रह सकते.
शेरनिया करती हैं शिकार
झुंड में शेरनी मुख्य शिकारी होती हैं. वो शेर की तुलना में अधिक फुर्तीली और कद में छोटी होती हैं.
शेर होते हैं अच्छे शिकारी
शेर हमेशा घात लगाकर शिकार करते हैं जबकि शेरनियां झुंड बनाकर शिकार को बीच की ओर ले जाती हैं.
ऐसे करते हैं शेर संवाद
शेर गुर्राहट, दहाड़, घुरघुराहट और कराह के जरिए बात करते हैं. दरअसल, शेर की दहाड़ इतनी तेज होती है कि करीब 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है.
घट गए शेर
करीब 100 साल पहले धरती पर 2 लाख से ज्यादा शेर रहे होंगे, लेकिन अब इनकी संख्या 40 हजार से भी कम है.
यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: इन खूबसूरत साड़ियों को पहनकर मनाएं आजादी का जश्न