Winter Wedding Tips: सर्दियों के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में ठंड के मौसम में शादी अटेन्ड करना किसी टास्क से कम नहीं है.
Winter Wedding Tips: सर्दियों के मौसम में किसी फंक्शन में जाने के लिए लड़कियां एथनिक ड्रेस जैसे लहंगा, साड़ी आदि पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. ऐसे में सबसे पड़ी परेशानी ये है कि सर्दी से बचना भी है और स्टाइलिश भी दिखना है. अगर आप भी इन सर्दियों में कोई फंक्शन अटेंड करना चाहती हैं तो ये फैशन टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं.
थर्मल लेगिंग्स
किसी भी एथनिक वियर को पहनने से पहले आप एक थर्मल टॉप और लेगिंग्स पहन सकती हैं. ये आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करेंगे. थर्मल फेब्रिक हल्का होता है यही वजह है कि ये शरीर से चिपक कर लहंगे के नीचे अच्छे से फिट हो जाता है और ठंड से भी बचाता है.
लंबी एथनिक जैकेट
लंबी एथनिक जैकेट हर लुक के साथ जाती हैं. लहंगे के साथ एथनिक जैकेट कैरी करने से आप ठंड से भी बचेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी.
कश्मीरी या ऊनी शॉल
कश्मीरी शॉल, जो सर्दियों के लिए परफेक्ट होते हैं और बेहद क्लासी भी लगते हैं. इस शॉल को आप सारे एथनिक लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. ये शॉल हल्के भी होते हैं.
बूट्स पहनें
सर्दी में बूट्स पहनना आपके पैरों को गर्म रखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. लहंगे के साथ स्टाइलिश बूट्स पहनने से न केवल पैरों को गर्मी मिलेगी, बल्कि एक फैशनेबल लुक भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Ladies Handbags For Different Occasion: सिर्फ बैग नहीं स्टाइल स्टेटमेंट है हैंडबैग, बस ट्राई करें सही ऑप्शन