Sara Tendulkar Travel Outfits : सारा तेंदुलकर से इंस्पायर्ड आउटफिट्स आपके वेकेशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. बीच लोकेशन हो या फिर माउंटेन हर मोमेंट के लिए सारा तेंदुलकर के लुक्स से इंस्पिरेशन ली जा सकती है.
Sara Tendulkar Travel Outfits : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें कई बार बॉलीवुड ईवेंट पर भी देखा जाता है. सारा दिखने में तो काफी खूबसूरत हैं लेकिन उनका फैशन सेंस भी किसी हिरोइन से कम नहीं है. वहीं, वह घूमने की भी काफी शौकीन हैं. वह अकसर ही अपनी घमने फिरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हम आपके लिए सारा के ट्रैवल लुक्स से कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी अपना सकती हैं और हर पोज में अच्छी दिख सकती हैं.
प्रिटेंड मिडी

अगर आप वेकेशन पर स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी दिखना चाहती हैं तो आप सारा तेंदुलकर की तरह पफी स्लीव्स वाली हाई स्लिट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. इस ड्रेस पर सिंपल प्रिंट किया गया है. इस तरह की ड्रेस हरियाली भरी लोकेशन से लेकर माउंटेन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
फंकी लुक

इस रेगुलर फिट जींस के साथ सारा ने पर्पल क्रॉपटॉप टीशर्ट पहना है और इसके साथ वाइट शर्ट स्टाइल में श्रग पेयर किया है. खुले बाल और सनग्लास में सारा काफी कूल लग रही हैं. ये लुक आपको कंफर्ट के साथ फंकी लुक देगा.
स्ट्रैपी ड्रेस

अगर आप भी कहीं बीच लोकेशन पर जा रही हैं तो अपने बकेट लिस्ट में सारा तेंदुलकर की इस लॉन्ग स्ट्रैपी ड्रेस को रख लें. इसके साथ में मिनिमम ज्वेलरी पहनें. इस तरह की ड्रेसेस पिक्चर परफेक्ट भी रहती हैं. सारा ने मेहंदी ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वह बहुत सुंदर दिखाई दें रही हैं.
स्पोर्टी लुक

सारा तेंदुलकर ने अपने वेकेशन के लिए स्पोर्टी लुक को ट्राई किया है. इस फिल व्हाइट कलर के इस लुक में वह बेहद क्लासी लग रही हैं. अपने इस लुक को उन्होंने क्यूट हेयर स्टाइल और सनग्लासेस के साथ पूरा किया है. इस तस्वीर में वह अपने वेकेशन के टाइम को इंजॉय करते नजर आ रही हैं.
फ्लायर ड्रेस

लोकेशन कोई भी हो लेकिन सारा तेंदुलकर का ये रेड फ्लायर ड्रेस हर किसी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस तरह के ड्रेस पिक्चर परफेक्ट होते हैं. सिंपल ग्लोइंग मेकअप आपके स्टाइल में चार चांद लगा देंगे. इसके साथ मैचिंग इयररिंग आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा.
बॉडीकोन ड्रेस

सारा का फैशन सेंस काफी कमाल का है. उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर का प्यारा सा बॉडीकोन ड्रेस पहना है, जिसमें वे काफी फ्रेश और क्यूट लग रही हैं. आप भी सारे के इस लुक से आइडिया लें सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Trending Tattoo Designs : टैटू बनवाने का शौक और आप हैं कन्फ्यूजन, तो ये डिजाइन उड़ा देंगे आपके दिमाग का फ्यूज