Kamaladevi Chattopadhyay NIF Book Prize: ‘ ए पार्ट अपार्ट: द लाइफ एंड थॉट ऑफ बी आर आम्बेडकर’ में आम्बेडकर के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन किया गया है.
Kamaladevi Chattopadhyay NIF Book Prize: NIF यानी न्यू इंडिया फाउंडेशन की ओर से कमलादेवी चट्टोपाध्याय पुस्तक पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. इस साल का पुस्तक पुरस्कार भीमराव आम्बेडकर पर लिखी गई जीवनी को मिला है.
अशोक गोपाल की ओर लिखी गई इस किताब का नाम है ‘ ए पार्ट अपार्ट: द लाइफ एंड थॉट ऑफ बीआर आम्बेडकर’. इस किताब में भीमराव आम्बेडकर के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन किया गया है.
बीआर आम्बेडकर के जीवन पर लिखी है किताब
न्यू इंडिया फाउंडेशन (NIF) ने गुरुवार (14 नवंबर) को इस पुरस्कार की घोषणा की. NIF ने बताया कि अशोक गोपाल ने जीवनी ‘ए पार्ट अपार्ट: द लाइफ एंड थॉट ऑफ बीआर आम्बेडकर’ के लिए कमलादेवी चट्टोपाध्याय NIF पुस्तक पुरस्कार जीता है.
इस किताब में बीआर आम्बेडकर को संघर्षों को विस्तार से चित्रित किया गया है. इसमें जातिगत व्यवस्था से उत्पीड़न का सामना करने, हाशिए पर पड़े समुदायों के हक की लड़ाई, वकालत से लेकर भारत के संविधान को आकार देने के तक की कहानी को विस्तार से बताई गई है.
इस किताब में अशोक गोपाल ने कई सोर्स और दस्तावेजों के जरिए अबीआर आम्बेडकर के जीवन, राजनीति, कानूनी और सामाजिक लड़ाइयों में उनके योगदान को चित्रित किया है.
यह भी पढ़ें: Future of War: मशीनों से लड़ेंगे इंसान, साइबरस्पेस में होंगे युद्ध! जानें कैसी होगी भविष्य की लड़ाई
बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में दिया जाएगा पुरस्कार
जूरी मेंबर्स नीरजा गोपाल जयाल (अध्यक्ष), उद्यमी मनीष सभरवाल, इतिहासकार श्रीनाथ राघवन, पूर्व राजनयिक नवतेज सरना, नीति विश्लेषक यामिनी अय्यर और वकील राहुल मथन ने पांच किताबों में से विजेता का चयन किया गया.
इसमें नीरजा चौधरी की ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’, राधिका अयंगर की ‘फायर ऑन द गंगेज: लाइफ अमंग द डेड इन बनारस’, कुणाल पुरोहित की ‘एच-पॉप: द सीक्रेटिव वर्ल्ड ऑफ हिंदुत्व पॉप स्टार्स’ और चित्रलेखा जुत्शी की ‘शेख अब्दुल्ला: द केज्ड लायन ऑफ कश्मीर’ शामिल हैं.
बता दें कि 4 दिसंबर को बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. इस दौरान विजेता को 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Booker prize 2024: छह अंतरिक्ष यात्रियों की कहानी ‘ऑर्बिटल’ को मिला बुकर पुरस्कार, जानें क्या है खास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram