Flower show: तमिलनाडु के कोडाइकनाल के सालाना में इस बार फ्लावर शो तीन की बजाय 10 दिनों तक चलेगा. इस शो में पक्षियों, जानवरों और सब्जियों के डिजायन फूलों से बनाए गए हैं. यहां आने वाले सैलानी इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.
19 May, 2024
Flower show in kodaikanal: कोडाइकनाल में सालाना फ्लावर शो का 61वां एडीशन शुक्रवार को ब्रायंट पार्क में शुरू हुआ. इस बार फ्लावर शो तीन की बजाय 10 दिनों तक चलेगा. इस शो में पक्षियों, जानवरों और सब्जियों के डिजायन फूलों से बनाए गए हैं. यहां आने वाले सैलानी इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. फ्लावर शो के अलावा यहां कोडाइ विझा या कोडाई उत्सव भी मनाया जा रहा है. लोग इसमें बढ़-चढ़ कर शिरकत कर रहे हैं.
10 दिनों का फ्लावर शो
तमिलनाडु सरकार के कृषि सचिव अपूर्वा का कहना है कि ‘पहली बार ये फ्लावर शो 10 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है. आमतौर पर ये तीन दिनों के लिए होता है. सैलानी अब ज्यादा दिनों तक देख सकते हैं. कटे हुए फूलों का इस्तेमाल करने वाले बहुत सारे फूल और मूर्तियां यहां हैं. हमने सेल्फी पॉइंट और कुछ एग्जीबिशन बनाए हैं.’ इस शो में पक्षियों, जानवरों और सब्जियों के डिजायन फूलों से बनाए गए हैं. यहां आने वाले सैलानी इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.
शो में दिखे फल और सब्जियां देखी
डिंडीगुल निवासी जोथी के अनुसार, ‘मैं हर साल इस फ्लावर शो में आती हूं. पिछले 40 सालों से मैं अपनी छुट्टियों के लिए कोडाइकनाल आ रही हूं लेकिन ये पहली बार है कि मैं पहले ही दिन फ्लावर शो देख रही हूं. वो भी सुबह जल्दी..ये फूलों को देखने के लिए अच्छी जगह है और व्यवस्था बहुत अच्छी है. मैंने फूलों से बने मोर, फल और सब्जियां देखी, जो बहुत सुंदर थी.’
कोडाई उत्सव भी मनाया जा रहा
शिवकाशी निवासी कार्तिस्वरी ने बताया, ‘मैं हर साल इस पुष्प प्रदर्शनी में आ रही हूं, ये बहुत अलग है कि बच्चे इस पुष्प प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं. उन्होंने फूलों और सब्जियों का इस्तेमाल करके अच्छी चीजें बनाई हैं.’ फ्लावर शो के अलावा यहां कोडाइ विझा या कोडाई उत्सव भी मनाया जा रहा है. लोग इसमें बढ़-चढ़ कर शिरकत कर रहे हैं.
नहीं है टिकट खरीदने की जरूरत
तमिलनाडु सरकार के कृषि सचिव अपूर्वा का कहना है कि ‘मुझे उम्मीद है कि लोगों को ये फ्लावर शो बहुत मजेदार लगेगा. दिव्यांग लोग और उनके साथ आने वाले लोगों को एंट्री टिकट खरीदने की ज़रूरत नहीं होगी.’ हर साल होने वाले इस शो को देखने के लिए भारी तादात में सैलानी कोडाइकनाल आते हैं. हालांकि, इस साल यहां आने के लिए ई-पास जरूरी होने की वजह से काफी कम लोग पहुंचे हैं.
यह भी पढे़ं: Telangana News: बेमौसम बरसात से धान की फसल को हुआ भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता