Home National स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय और राज्य बलों के लिए 1037 पुलिस पदकों की घोषणा, देखिए पूरी लिस्ट

स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय और राज्य बलों के लिए 1037 पुलिस पदकों की घोषणा, देखिए पूरी लिस्ट

by Rashmi Rani
0 comment
स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय और राज्य बलों के लिए 1037 पुलिस पदकों की घोषणा, देखिए पूरी लिस्ट

Independence Day 2024: गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर कुल 1037 पुलिस पदक देने की घोषणा कर दी है.

14 August, 2024

Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के लिए कुल 1037 कर्मियों को वीरता पदक देने की घोषणा की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसका एलान किया. जिन लोगों को पदक मिलने जा रहे हैं, उसकी एक सूची भी जारी की गई है. सभी लोगों को 15 अगस्त के दिन यह सम्मान दिया जाएगा.

किन-किन लोगों को मिलेगा वीरता पदक

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, 214 कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसमें वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (PMG) और 231 वीरता पदक (GM) शामिल हैं. जीएम में अग्निशमन कर्मियों के लिए 4 और नागरिक सुरक्षा कर्मियों के लिए 1 पदक शामिल है.

चादुवु यादैया को PMG पदक से किया जाएगा सम्मानित

तेलंगाना पुलिस के हेड कांस्टेबल चादुवु यादैया को उनकी बहादुरी के लिए एकमात्र पीएमजी पदक से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने 25 जुलाई, 2022 को दो कुख्यात चेन स्नैचरों और हथियार तस्करों को बड़ी ही बहादुरी से पकड़ा था. दोनों अपराधियों ने पुलिसकर्मी पर बुरी तरह से हमला किया और उनके पूरे शरीर पर बार-बार चाकू से वार किया, लेकिन फिर भी हेड कांस्टेबल चादुवु यादैया ने अपराधियों को अपनी पकड़ से छुटने नहीं दिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

साल में दो बार की जाती है इन पदकों की घोषणा

अन्य पदकों में विशिष्ट सेवा के लिए 94 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 729 पदक शामिल हैं. बता दें कि इन पदकों की घोषणा साल में दो बार की जाती है, पहला स्वतंत्रता दिवस के मौके पर और दूसरा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज करेंगी अमृत उद्यान महोत्सव का शुभारंभ, जानिए क्यों बदला गया इसका नाम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00