Doctor Strike : कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद 24 घंटे के लिए डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन OPD के साथ बाकी सेवाएं बंद रहेंगी.
17 August, 2024
Doctor Strike : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा बरकार है. लगातार कई दिनों से प्रदर्शन जारी है. इस बीच देशभर के डॉक्टरों ने इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल का फैसला किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देशभर में शनिवार सुबह 6 बजे से ही देशव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और हरियाणा समेत देशभर के डॉक्टर लगातार 24 घंटे के लिए हड़ताल पर हैं.
कब तक रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल?
IMA के अनुसार, डॉक्टरों की हड़ताल शनिवार सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू हो चुकी है, जो अगले दिन सुबह 6 बजे तक चलेगी. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन ओपीडी के साथ बाकी सेवाएं बंद रहेंगी.
क्या है IMA की हड़ताल के पीछे की वजह?
IMA ने रेजिडेंट डॉक्टरों के काम करने और आवास में बदलाव की मांग की है. इसमें 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट और आराम के लिए सुरक्षित जगहों की कमी जैसे मुद्दे शामिल हैं. जिस युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात हुई वह कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में लगातार 36 घंटे की ड्यूटी पर थीं. इसलिए इसको बदलने की मांग की गई.
IMA ने एक केंद्रीय कानून की मांग की है जिसमें 2023 में महामारी रोग अधिनियम, 1897 में किए गए संशोधनों को शामिल किया जाए. इस मांग के पीछे ऐसा माना जा रहा है कि इससे 25 राज्यों में मौजूदा कानून और मजबूत होंगे.
डॉक्टरों के संगठन ने अपराध की एक निश्चित समय-सीमा के भीतर सावधानी पूर्वक और पेशेवर जांच और न्याय दिलाने की मांग भी शामिल है. इसके साथ ही 14 अगस्त की रात को आरजी कार अस्पताल में तोड़फोड़ में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग भी की है.
IMA ने कहा कि सभी अस्पतालों के सुरक्षा प्रोटोकॉल किसी हवाई अड्डे से कम नहीं होने चाहिए. साथ ही अस्पतालों को अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ सुरक्षित क्षेत्र घोषित करना पहला कदम है.
CCTV कैमरे की मांग भी इसलिए अहम हो जाती है कि क्योंकि इससे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल का पालन किया जा सकता है. साथ ही, पीड़ित परिवार को क्रूरता के अनुरूप उचित और सम्मानजनक मुआवजा देने की मांग की गई है.
IMA के चैयरमेन ने जताया दुख
IMA अध्यक्ष ने कहा कि जिस लड़की के साथ यह घटना हुई, वह मध्यम वर्गीय परिवार की इकलौती बेटी थी. किसी एक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम नहीं दिया, बल्कि इसमें कई लोग शामिल थे. जिस तरह से उसकी हत्या की गई वो काफी दर्दनाक थी. इस घटना के लिए उन्होंने आगे कहा कि यह मानवता के खिलाफ किया गया अपराध है. यह काम करने वाली जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे से जुड़ा है. डॉक्टर और नर्स इस बात से चिंतित हैं कि वो अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : Kolkata Rape-Murder Case: देशभर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP, जानिए बंगाल में कौन करेगा मीडिया से बात