Bihar Politics : JDU ने वक्फ बिल का जमकर समर्थन किया है. इसके बाद से पार्टी के 3 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें कासिम अंसारी, शाहनवाज मलिक और तबरेज सिद्दीकी शामिल हैं.
Bihar Politics : बिहार में कुछ समय में चुनाव होने हैं. इसके लिए पार्टियां खूब जोर लगा रही हैं. इस बीच JDU ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है. इसके बाद से उनके पार्टी के 3 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें कासिम अंसारी, शाहनवाज मलिक और तबरेज सिद्दीकी शामिल हैं. इन नेताओं के इस्तीफे के बाद JDU की ओर से प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि इस्तीफा देने वाले तीनों मुस्लिम नेताओं का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
राजीव रंजन ने दिया जवाब
इस दौरान राजीव रंजन ने कहा कि स्वार्थी तत्वों ने अफवाह फैलाई है कि यह लोग JDU से जुड़े थे. पुरजोर शब्दों में खंडन करता हूं. इन नेताओं का पार्टी से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि गुलाम गौस, गुलाम रसूल बलियावी जैसे नेता पार्टी के साथ जमकर खड़े हैं. नीतीश कुमार वक्फ विधेयक के साथ हैं. यह पारदर्शिता, निष्पक्षता की गारंटी है. यह विधेयक गरीब और पसमांदा मुसलमानों के लिए उम्मीद की किरण है.
कासिम अंसारी ने नीतीश को लिखा पत्र
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कासिम अंसारी ने गहरी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि पार्टी के रुख ने उन लाखों भारतीय मुसलमानों का भरोसा तोड़ दिया है, जो मानते थे कि JDU धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को कायम रखेगा. पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के एक सच्चे ध्वजवाहक के रूप में आप (नीतीश) पर अटूट विश्वास था. हालांकि, अब यह विश्वास टूट गया है.
यह भी पढ़ें: CM Yogi : वक्फ बिल पास होते ही CM योगी ने लिया सख्त फैसला, अधिकारियों को दिया निर्देश