Kerala Weather : केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन के चलते कई लोग इसमें दब गए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा है कि अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
30 July, 2024
Kerala Weather : देशभर में मॉनसून 2024 पूरे शबाब पर है और करीब-करीब हर राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच देश की कई नदियां उफान पर, जिससे कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई जगहों पर भूस्खलन और बादल फटने के हादसे भी हुए हैं. वहीं, दक्षिण के अहम राज्य केरल में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. केरल के वायनाड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन से हादसा हो गया. इसके मलबे में दबने से अब तक कुछ बच्चों समेत 45 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं.
3 बच्चों समेत 23 की मौत
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केरल के पहाड़ी वायनाड जिले में मंगलवार को हुए भूस्खलन में 3 बच्चों समेत 45 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अधिकारियों का कहना है कि वायनाड जिले में मरने वालों में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत जिले के चूरलमाला कस्बे में हुई, जबकि एक नेपाली परिवार के एक वर्षीय बच्चे की मौत थोंडरनाड गांव में हुई. मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव भूस्खलन से प्रभावित और कटे हुए इलाकों में शामिल हैं.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लिया मामले पर संज्ञान
इस हादसे पर यूडीएफ विधायक टी सिद्दीकी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिला अधिकारी मुंडक्कई इलाके से लोगों को हवाई मार्ग से निकालने की योजना बना रहे हैं. फिलहाल भूस्खलन में लापता और मृत लोगों के बारे में हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. कई इलाके कट गए हैं. NDRF के जवान उन जगहों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि खोज और बचाव अभियान में भाग लेने के लिए वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर जल्द ही सुलूर से वायनाड के लिए रवाना होंगे. जिला अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन के मद्देनजर कई परिवारों को विभिन्न शिविरों या उनके रिश्तेदारों के घरों में ले जाया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के सीएम से बात करके मामले पर गंभीरता से लेने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, 2 की मौत; कई लोग घायल