Akhilesh Yadav News : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आरोप लगाने से पहले DNA का मतलब तो जान लेते.
Akhilesh Yadav News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था. सीएम ने कहा था कि इनके डीएनए में अराजकता और गुंडागर्दी है. इनका मॉडल विकास के कार्यों में लूट मचाने वाला है. योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से पहले DNA का मतलब तो जान लेते.
अखिलेश यादव ने DNA का बताया फुल फॉर्म
दरअसल, अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘आरोप लगाने से पहले फ़ुल फ़ॉर्म तो जान लेते. DNA = Deoxyribonucleic Acid वैसे जानते होते तो भी बोल न पाते. अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती करवानेवाले लोग, जितना कम बोलें उतने में ही उनकी इज्जत है. ज्यादा बोलने वालों को ही, ज्यादा सुनना पड़ता है.’
सीएम योगी ने क्या कहा था ?
बता दें कि सीएम योगी ने कहा था कि मैं SP से पूछना चाहता हूं कि मैनपुरी जो कभी वीवीआईपी जनपद माना जाता था, फिर भी विकास में क्यों पिछड़ गया. उन्होंने कहा था कि मैनपुरी तो मयन, मार्कण्डेय, च्यवन जैसे महान ऋषियों की धरती है, लेकिन फिर भी आज भी उसकी पहचान पर संकट खड़ा है. ऐसा करने वाले कौन लोग हैं. सीएम ने कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने प्रदेश के सामने अस्तित्व पर संकट खड़ा किया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि
इनका कारनामा वही है जो अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा किया गया था.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बढ़ाईं दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां, जानिये कौन-कौन से मिले अधिकार?