Goa News : गोवा में 21 लोगों की टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे, महज साढ़े 10 घंटे में एक घर बनाकर तैयार कर दिया.
Goa News : घर बनाने का सपना हर इंसान का होता है. यदि आप अपना घर बिल्कुल नए सिरे से बनाते हैं, तो आप उसे नई सुविधाओं से सुसज्जित करते हैं. इसे बनाने में काफी लंबा समय लग जाता है. लेकिन गोवा में 21 लोगों की टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. 21 लोगों की टीम ने महज साढ़े 10 घंटे में एक घर बनाकर तैयार कर दिया.
21 लोगों की टीम ने बनाया रिकॉर्ड
दरअसल, गोवा के बम्बोलिम स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में करीब 21 लोगों की टीम ने साढ़े 10 घंटे में 130 वर्ग मीटर का घर बनाकर तैयार कर दिया और सबसे कम समय में घर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वुडन होम्स इंडिया ने वाइब्रेंट गोवा फाउंडेशन के ‘अमेजिंग गोवा बिजनेस समिट 2024’ के सहयोग से 21 लोगों की टीम ने कुशल श्रम पर भरोसा किए बिना पूर्वनिर्मित घर का निर्माण करके टिकाऊ निर्माण और दक्षता का प्रदर्शन किया. उनके इस कारनामे की हर जगह चर्चा हो रही है.
घर बनाने में कितना लगता है समय
घर बनाने की प्रक्रिया बेहद ही जटिल होती है. इसे पूरा होने में औसतन सात से 14 महीने का समय लग जाता है. 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार एक नया घर बनाने में औसतन 8.6 महीने लग सकते हैं, जिसमें बिक्री के लिए बने घरों को पूरा होने में औसतन लगभग सात महीने लगे और मालिक द्वारा बनाए गए घरों को पूरा होने में लगभग 14 महीने लगे. हालांकि, निर्माण का प्रत्येक चरण समय-सीमा में वृद्धि करता है, तथा आपके घर को बनने में कितना समय लगता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि विभिन्न नियोजन और निर्माण चरणों में क्या-क्या शामिल है.
यह भी पढ़ें : J&K के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; दो सुरक्षाकर्मी घायल