Amit Shah in Bihar : केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे. इस बैठक में चिराग पासवान समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
Amit Shah in Bihar : सरहदों पर बहुत तनाव है क्या, कुछ पता तो करो चुनाव है क्या, खौफ बिखरा है दोनों सम्तो में, तीसरी सम्त का दबाव है क्या? जी हां, ये शायरी इस समय बिहार के लिए बिल्कुल सटीक है क्योंकि आने वाले कुछ समय में यहां पर चुनाव होने वाले हैं. NDA और महागठबंधन में अपने-अपने हिसाब से गोटियां सेट किया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री और BJP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. तो वहीं, तेजस्वी यादव खबरों में बने रहन ेके लिए कई पैंतरे आजमा रहे हैं.
दो दीवसीय दौरे पर हैं शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय दो दिवसीय दौरे पर बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हुए है. इस कड़ी में अमित शाह शनिवार की शाम 8 बजकर 45 मिनट पर पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह सीधे भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वे प्रदेश BJP कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक को बिहार प्रभारी विनोद तांवरे, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल के बाद गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह में वह शामिल होंगे. पटना में कार्यक्रम समापन के बाद गृहमंत्री अमित शाह गोपालगंज जाएंगे. यहां पर वह सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार का दौरा कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
सीएम आवास पर होगी मुलाकात
गौरतलब है कि रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक आयोजन को संबोधित करने के बाद अमित शाह गोपालगंज जिले में एक रैली करेंगे. पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि गोपालगंज से लौटने के बाद वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वापसी की उड़ान भरेंगे.
गोपालगंज में होगी जनसभा
यहां आपको बता दें कि दौरे के बीच अमित शाह गोपालगंज में जनसभा में करेंगे. वह निर्माणाधीन पुलिस लाइन के मैदान में 1.30 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा से पहले NDA के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठ का मुख्य उद्देश्य बिहार में रणनीति तय करना है. अमित शाह की जनसभा को लेकर BJP ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल पर कड़ी निगरानी रखी है. वहीं, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं.
बिहार में कब होंगे चुनाव?
यहां आपको बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. विपक्ष अभी से ही नीतीश सरकार और BJP पर हमलावर है. हाल ही में बजट सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें: SP नेता ने की सीएम योगी से मांग,कहा- कांवड़ियों की तरह नमाजियों पर भी हेलिकॉप्टर से हो पुष्पवर्षा