Amit Shah In Bihar: गोपालगंज में एनडीए के सहयोगी दलों के साथ हुई इस रैली में अमित शाह ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. अमित शाह ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.
Amit Shah In Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल काफी तेज है. भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह के जरिए चुनावी बिगुल भी फूंक दिया है. अमित शाह 2 दिन के बिहार दौरे पर गए हुए हैं. जहां दूसरे दिन उन्होंने गोपालगंज में एक रैली की और जनसभा को संबोधित किया. बिहार में इस बार भाजपा पहले से भी अधिक सक्रिय होकर चुनाव लड़ने के मूड़ में है. इसी के चलते एक के बाद एक धड़ाधड़ बड़ी रैलियां होनी बाकी हैं.
मां सीता के मंदिर का कराएंगे निर्माण
गोपालगंज में एनडीए के सहयोगी दलों के साथ हुई इस रैली में अमित शाह ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. अमित शाह ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया है. बिहार के लिए लालू शासन में कोई भी कार्य नहीं किया गया. इसके साथ ही अमित शाह ने बिहार में चुनावी बिसात बिछाते हुए ये भी कहा कि भाजपा बिहार में माता सीता का एक विशाल मंदिर निर्माण भी करवाएगी.
जब लालू केंद्रीय मंत्री थे तब बिहार को क्या दिया ?
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर सवाल उठाते हुए पूछा कि, “लालू जब केंद्र सरकार में मंत्री के पद पर थे तब उन्होंने बिहार के लिए क्या किया, बिहार को क्या दिया? इसका हिसाब किताब आज तक प्रदेश की जनता को नहीं दिया”.
कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना
लालू के अलावा अमित शाह ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. शाह ने कहा कि ना लालू ने बिहार के लिए कुछ किया न ही सोनिया गांधी और मनमोहन ने बिहार की धरती और इसके लोगों के लिए कोई कार्य किया. कांग्रेस ने कभी बिहार के विकास की दिशा में धरातल पर कोई काम किया.
ये भी पढ़ें..बिहार में आज होगी NDA की अहम बैठक, अमित शाह भी होंगे शामिल; चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा