Anant Ambani 170 KM Padyatra : अनंत अंबानी की पदयात्रा को लेकर नीता अंबानी ने कहा कि मैं इस यात्रा को लेकर अपने बेटे पर गर्व करती हूं. वह 10 दिनों से हमारी संस्कृति के प्रचार प्रसार में जुटे हैं.
Anant Ambani 170 KM Padyatra : रिलाइंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने रविवार को गुजरात के जामनगर से द्वारका तक 170 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पूरी कर ली. अनंत की इस उपलब्धि पर नीता अंबानी (Nita Ambani) ने खुशी जाहिर की और रामानवमी के अवसर पर अनंत अपने परिवार के साथ द्वारकाधीश पहुंच चुके हैं. इसी बीच पता चला है कि 10 अप्रैल, 2025 को उनका 30वां जन्मदिन है जिसको अंबानी परिवार काफी धूमधाम से मनाने वाला है.
पदयात्रा पर अपने बेटे पर गर्व
अनंत अंबानी की पदयात्रा को लेकर नीता अंबानी ने कहा कि मैं इस यात्रा को लेकर अपने बेटे पर गर्व करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि एक मां के तौर पर अपने बेटे को इस धार्मिक पदयात्रा पूरी करने के बाद गर्व हो रहा है. साथ ही 10 दिनों में अनंत की यात्रा के दौरान युवा हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं. वहीं, नीता इस दौरान थोड़ी भावुक हो गईं और भगवान द्वारकाधीश के प्रार्थना की कि मेरे बच्चे को शक्ति प्रदान करें.
शादी से पहले मांगी थी मन्नत
अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने कहा कि अनंत ने इच्छा जाहिर की थी कि वह शादी के बाद पदयात्रा पर निकल जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस महीने अनंत का जन्मदिन है और वह 30 वर्ष के हो जाएंगे. उनकी इच्छा था कि वह हमारी शादी के बाद पदयात्रा पर निकलेंगे और यात्रा समाप्त होने के बाद द्वारकाधीश में पूजा-अर्चना करेंगे. राधिका ने कहा कि मैं उन लोगों का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस पदयात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा राधिक काफी भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू छलक गए.
यह भी पढ़ें- आज का पंचांग, 06 अप्रैल 2025, रविवार, जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि, करण, योग आदि