US Election 2024 : जेडी वेंस को जीत मिलने के बाद उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस के पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के वडलुरु में में लोग उत्साह मना रहे हैं.
US Election 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से भारत में भी जश्न का माहौल है. दरअसल, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस को जीत मिलने के बाद उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस के पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के वडलुरु में में लोग उत्साह मना रहे हैं. आंध्र प्रदेश के इस गांव में ही उषा चिलुकुरी वेंस का परिवार रहता था.
लोगों ने फोड़े पटाखे
लोगों ने कहा कि हम अपने दामाद जेडी वेंस की उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं. पटाखे फोड़कर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी उषा चिलुकुरी वेंस को अमेरिका की ‘सेकंड लेडी’ बनने वाली पहली तेलुगु महिला बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है.
तेलुगु समुदाय के लिए गर्व की बात
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मैं जेडी वेंस को अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देना चाहता हूं. उनकी जीत एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि उषा चिलुकुरी वेंस की जड़ें आंध्र प्रदेश से हैं. अमेरिका की द्वितीय महिला के रूप में सेवा करने वाली तेलुगु विरासत की पहली महिला बन जाएंगी.’ सीएम ने कहा कि तेलुगु समुदाय के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उषा चिलुकुरी वेंस को आंध्र प्रदेश आने के लिए आमंत्रित करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
उषा चिलुकुरी वेंस का भारत से कनेक्शन
बता दें कि उषा चिलुकुरी वेंस के माता पिता भारत के आंध्र प्रदेश के हैं, जो कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में आकर बस गए थे. उषा चिलुकुरी का जन्म कैलिफोर्निया में ही हुआ था. उनके पिता मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां एक जीवविज्ञानी हैं. उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय संस्कृति और भारत के बारे में सब कुछ जानती हैं, क्योंकि वो भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं. उषा चिलुकुरी ने अपने एक बयान में कहा था कि वो एक धार्मिक परिवार में पली-बढ़ी हैं और इसकी ताकत को उन्होंने अपने जीवन में भी देखा है.
यह भी पढ़ें : China: चीन का फिर कमाल, स्पेस में उगाकर खाया टमाटर-सलाद, जानें कैसे किया कारनामा