Anmol Bishnoi: मुंबई पुलिस अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल को भारत लाने की लाने की तैयारी कर रही है. MACOCA कोर्ट ने अनुमति दे दी.
Anmol Bishnoi: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुंबई से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, मुंबई पुलिस अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की लाने की तैयारी कर रही है.
इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने मुंबई पुलिस अमेरिका को अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजेगी है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था.
Anmol Bishnoi: MACOCA कोर्ट ने दी थी प्रस्ताव पर अनुमति
न्यूज एजेंसी PTI ने मुंबई पुलिस के अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अमेरिका को मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजने वाली है.
उन्होंने कहा कि अनमोल बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड समेत कुछ हाई-प्रोफाइल अपराधों में दर्ज है. उन्होंने यह भी बताया कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में ही मौजूद है.
अमेरिकी अधिकारियों की ओर से इस बात की पुष्टि होने के बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने MACOCA यानी विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि वह भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करना चाहती है. इस पर कोर्ट ने प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आया था नाम
बता दें कि अब इस प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई के लिए प्रत्यर्पण का प्रस्ताव गृह मंत्रालय भेज दिया गया है. गृह मंत्रालय से पास होने के बाद इस प्रस्ताव को भारतीय विदेश मंत्रालय को भेजा जाएगा. फिर प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की घटना में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई वांटेड घोषित किए गए हैं.
पुलिस ने इस मामले में फायरिंग करने वाले आरोपित विकी गुप्ता और सागर पाल के साथ सोनूकुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसी मामले में आरोपित अनुजकुमार थापन ने पुलिस हिरासत में ही आत्महत्या कर ली थी. वहीं, NCP नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: दहशतगर्दों के लिए काल बनी सेना, घाटी में 3 जगह एनकाउंटर; 2 आतंकी ढेर
15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
बता दें कि NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
NIA ने साल 2022 में देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती करने, फंडिंग और कुछ प्रमुख व्यक्तियों की हत्याओं का प्लान बनाने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की थी.
बता दें कि अनमोल बिश्नोई को सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपित बनाया गया है. वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से फरार हुआ है.
बता दें कि अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बराबर बदलता रहता है. उसे इससे पहले केन्या और कनाडा में देखे जाने का दावा किया जा चुका है.
उस पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. वह साल 2021 में जेल से रिहा हुआ था.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: घाटी को खून से रंगने की नापाक साजिश, गैर कश्मीरियों पर बढ़े हमले, देखें पूरी लिस्ट