AQI In Delhi-NCR Today: दिल्ली में गंभीर होते हालातों पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को फटकार लगाई थी. ऐसे में गोपाल राय ने मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई गई है.
AQI In Delhi-NCR Today: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर होता जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के लेवल को भी पार कर चुका है.
इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मंगलवार (05 नवंबर) को समीक्षा बैठक बुलाई गई है. बता दें कि दिल्ली में गंभीर होते हालातों पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को फटकार लगाई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध का बमुश्किल ही पालन किया गया.
AQI In Delhi-NCR Today: 17 स्टेशनों पर AQI 400 से अधिक
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में औसत AQI शाम 4 बजे तक 381 पर पहुंच गया. वहीं, CPBC यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 17 निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक में AQI गंभीर श्रेणी में रहा.
पूरे इलाके में AQI 400 से अधिक रहा. बता दें कि रविवार को 15 स्टेशनों पर AQI 400 से अधिक रहा था. रविवार को औसत AQI 382 था.
वजीरपुर, विवेक विहार अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, मोती बाग, NSIT द्वारका, नजफगढ़, नेहरू नगर, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, सोनिया विहार, आनंद विहार, रोहिणी में AQI 400 पार दर्ज किया गया.
विशेषज्ञों ने कहा कि दिल्ली-NCR में हवा शांत हो रही है. साथ ही नया पश्चिमी विक्षोभ नहीं होने से 24 घंटे के दौरान AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है.
पराली जलाने के मामलों में भी हो रही बढ़ोतरी
CPBC ने बताया कि दिल्ली की हवा को खराब करने में प्रमुख प्रदूषक PM 2.5 था. इसमें गाड़ियों से निकलने वाला धुआं सबसे ज्यादा हानिकारक था. वहीं, पंजाब और हरियाणा में खेतों में पराली जलाने के मामलों में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है.
पंजाब और हरियाणा में 1 से 3 नवंबर के बीच बढ़कर 570 हो गई है. इससे पहले 30 अक्टूबर में यह 125 थी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह औसत से 1.6 डिग्री अधिक था.
मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने अनुमान जताया है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा, राजस्थान के श्रीगंगानगर, हरियाणा के मानेसर, कैथल और हिसार के साथ ही बिहार के हाजीपुर में AQI 400 को पार कर गया.
यह भी पढ़ें: मदरसा एजुकेशन एक्ट वैध होगा या नहीं, SC सुनाएगी फैसला, जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली सरकार की मंगलवार को होगी बैठक
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली के बाद दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि पटाखों पर लगाया गया प्रतिबंध का बमुश्किल ही पालन किया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस फटकार लगाते हुए कहा कि पटाखों के निर्माण, बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेशों को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई.
SC ने कहा कि दिल्ली सरकार तुरंत जवाब दे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. इसके बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सरकार की शीतकालीन कार्य योजना के तहत उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है.
यह बैठक मंगलवार को होगी.
यह भी पढ़ें: Pakistan: लाहौर में क्यों खिड़की-दरवाजे बंद करने को मजबूर लोग ? 7 दिन तक स्कूल भी नहीं खुलेंगे