Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है.
29 August, 2024
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है. यह मुठभेड़ नियंत्रण रेखा (LOC) पर हुई है. इस मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद को मच्छल और तंगधार इलाकों में संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया. सेना ने बताया कि खीरी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के सामान्य क्षेत्र में भी एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. यहां पर भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी.
ड्रोन से की जा रही तालाशी
मच्छल और तंगधार इलाकों में छिपे हुए आतंकियों का पता लगाने के लिए सेना ड्रोन से तालाशी कर रही है. वहीं, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में लगातार कई दिनों से आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रही है.
सितंबर में होना है विधानसभा चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सितंबर माह में विधानसभा का चुनाव होना है. यहां पर 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा. दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे चुनावी माहौल के बीच आतंकियों की नापाक हरकतों का बढ़ना भारतीय सेना के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में बढ़े Terrorist Attack, जुलाई से लेकर अब तक 16 जवान शहीद; सेना का अभियान तेज