Ramjilal Suman: आंबेडकर जयंती पर हाल ही में रामजीलाल सुमन ने कहा कि, “अगर तुम ये कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का खून बहता है, तो फिर तुम्हारे अंदर किसका खून बह रहा है.
Ramjilal Suman: राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद चर्चाओं में आए सपा सांसद रामजीलाल सुमन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर सांसद ने करणी सेना को आड़े हाथों लिया. वह बार-बार ऐसे बयान दे रहे हैं कि कभी भी राज्य का माहौल बिगड़ सकता है.
“मुसलमानों में बाबर का डीएनए तो तुम्हारे अंदर किसका”
आंबेडकर जयंती पर हाल ही में रामजीलाल सुमन ने कहा कि, “अगर तुम ये कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का खून बहता है, तो फिर तुम्हारे अंदर किसका खून बह रहा है. अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तु्म्हारे अंदर किसका डीएनए है. अगर तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हम भी ये कहेंगे कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है. गढ़े मुर्दे उखाड़ोगे तो तु्म्हें ही भारी पड़ेगा.”
रामजीलाल सुमन यहीं नहीं रुके, उन्होंने करणी सेना को भी चैलेंज दिया. सुमन ने कहा, “उन्हें चीन से देश को बचाने की जरूरत है, जिसने हमारे देश की धरती पर कब्जा कर रखा है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे ज्यादा नकली कोई भी नहीं है.”
भाजपा ने बताया रामजीलाल सुमन को स्टंटबाज
रामजीलाल सुमन के राणा सांगा वाले बयान पर हाल ही में आगरा में करणी सेना ने 12 अप्रैल को एक स्वाभिमान रैली निकाली थी. जिसको लेकर यूपी का पूरा पुलिस महकमा सतर्क था. हर तरफ फोर्स तैनात की गई थी. रामजीलाल सुमन को कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है. इस बीच योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. जयवीर सिंह ने कहा कि रामजीलाल सुमन दलित हैं इसलिए सपा ने उनको आगे करने का काम किया है. लेकिन लोग ये भी समझते हैं कि दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार सपा सरकार के दौरान ही किए गए हैं. इस तरह की अनर्गल बयानबाजी सिर्फ वोट बैंक के लिए की जा रही है.
राणा सांगा को लेकर सुमन ने क्या कहा था
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च 2025 को संसद में गृह मंत्रालय की चर्चा के दौरान राणा सांगा पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दावा है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, लेकिन बाबर को भारत लाने वाला राणा सांगा था, जिसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया. सुमन ने राणा सांगा को “गद्दार” कहकर यह तर्क दिया कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो बीजेपी वाले राणा सांगा की औलाद हैं. इस बयान से राजपूत समाज और बीजेपी में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद करणी सेना ने सुमन के घर पर हमला किया और विवाद बढ़ता चला गया.
ये भी पढ़ें..जिस अस्पताल से बच्चे चोरी हुए उसका लाइसेंस होगा रद्द, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला