Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 के पोस्टर लहराने के लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई धारा 370 को वापिस ला सके.
08 November, 2024
Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर जारी विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह का शुक्रवार को बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किसकी हिम्मत है कि आर्टिकल 370 को फिर से लागू कर सके. उन्होंने आगे कहा कि अगर इस मामले में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एक सा रूख है तो धारा 370 वाले प्रस्ताव पर राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला हस्ताक्षर करें. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष की मुख्य पार्टी को ललकारते हुए कहा कि कांग्रेस की हिम्मत नहीं है कि वह अब धारा 370 को वापस ला सके.
जम्मू-कश्मीर आतंकी घटना बढ़ी
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और फारूख अब्दुला पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं और इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार है. वह लोग बार-बार कहते हैं कि पाकिस्तान से बात की जाए. लेकिन रोप पेड़ बबूल का तो आम कहां से लाएं. जब देश में आतंकी घटनाएं लगातार हो रही हैं तो ऐसे में पाकिस्तान से बात करने का कोई मतलब नहीं बनता है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चौथा दिन भी जमकर हंगामा देखा गया मूला से सांसद शेख अब्दुल रशीद के भाई विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने एक बार फिर शुक्रवार को विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी वाला पोस्टर लहराया, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.
विधानसभा में हुई जमकर धक्का-मुक्की
पोस्टर लहराने के बीच विपक्षी विधायकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों तरफ के विधायकों के बीच धक्का-मु्क्की शुरू हो गई. एक विधायक ने तो विरोध करने के दौरान टेबल पर चढ़ गए. भारी हंगामे के बीच मार्शल ने खुर्शीद अहमद को सदन से बाहर निकाल दिया. बता दें कि बुधवार को भी आर्टिकल 370 की वापसी वाली बात पर काफी हंगामा काफी हुआ था. दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई थी. इसके तुरंत बाद BJP विधायकों को सदन से बाहर कर दिया था.
यह भी पढ़ें- J&K विधानसभा का चौथा दिन भी हंगामे की चढ़ा भेंट, खुर्शीद अहमद को घसीटते हुए निकाला बाहर