BRO Achieves Milestone: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने जम्मू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2.79 किलोमीटर लंबी सुंगल सुरंग को तोड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
15 May, 2024
BRO Achieves Milestone: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने जम्मू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2.79 किलोमीटर लंबी सुंगल सुरंग को तोड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. BRO प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने महत्वपूर्ण परियोजना के अगले कुछ सालों में पूरा करने की उम्मीद जताई. आपको बता दें कि अखनूर और पुंछ को जोड़ने वाली सुंगल सुरंग, रणनैतिक राष्ट्रीय राजमार्ग 144-ए पर चार सुरंगों में से दूसरी है, जिसे गोल्डन आर्क रोड के रूप में भी जाना जाता है.
जारी है सुरंग का काम
इससे पहले, 700 मीटर लंबी नौशेरा सुरंग का काम 28 जनवरी को पूरा हुआ था. वहीं, 260 मीटर कंडी और 1.1 किलोमीटर लंबी भिंबर गली के अंदर बनी सुरंग बनाने का काम जारी है. लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने सुंगल सुरंग के उद्घाटन समारोह में कहा- ‘ये हम सभी के लिए एक महान पल है क्योंकि जम्मू पुंछ लिंक तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगले कुछ सालों में इसका काम पूरा होने की राह पर है.’
रणनैतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़क
पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन देने वाले पड़ोसी देश की नापाक हरकतों को देखते हुए ये सड़क रणनैतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने कहा- ‘पुंछ, राजौरी और अखनूर के सीमावर्ती इलाके सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण जगह हैं और जब आप बेहतर कनेक्टिविटी देते हैं, तो रक्षा तैयारियों को बढ़ाने में मदद करता है’.
यात्रा का समय होगा आधा
उनका मानना है कि इस सड़क परियोजना के पूरा होने के बाद, जम्मू और पुंछ के बीच यात्रा का समय 8 घंटों से घटकर लगभग आधा हो जाएगा. इसके अलावा राजमार्ग का 200 किलोमीटर लंबा अखनूर-पुंछ खंड सीमावर्ती इलाके की आर्थिक समृद्धि को आगे बढ़ाएगा. बेहतर सड़कों की वजह से निवेशक यहां बड़ी परियोजनाओं के साथ आगे आएंगे.
यह भी पढ़ें: MP News: कौन था ‘कालू’ जिसके मरने पर 15 दिनों से शोक मना रहे हैं लोग, अब देशभर में हो रही चर्चा