J&K Encounter: प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को चेतावनी देकर रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा.
J&K Encounter: सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ (BSF) के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर स्थित अब्दुलियान सीमा चौकी के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात की है, जब जवानों ने एक संदिग्ध को सीमा पार करते हुए देखा.
बीएसएफ जवानों ने दी थी चेतावनी
प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को चेतावनी देकर रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. खतरे को भांपते हुए जवानों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए घुसपैठिये की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल उसकी पहचान और उसके मकसद का पता लगाया जा रहा है.
पाकिस्तानी समकक्षों के साथ फ्लैग मीटिंग
घटना के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ फ्लैग मीटिंग की, जिसमें भारत ने इस घुसपैठ की कोशिश को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया. हालांकि, पाकिस्तानी रेंजर्स ने शव को लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया, जिसे पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेजा गया है.
नहीं मिली कोई भी आपत्तिजनक सामग्री
गौरतलब है कि इससे पहले भी फरवरी और मार्च में ऐसे ही दो घुसपैठिए बीएसएफ की गोली का शिकार हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार घुसपैठिये के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है. बीएसएफ ने स्पष्ट किया है कि सीमा पर किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें..रामनवमी से पहले पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तनाव, गोबरडांगा में पंडाल में आगजनी