Home National बजट सत्र में बनाया रिकॉर्ड! वक्फ समेत 16 विधेयक हुए संसद से पारित

बजट सत्र में बनाया रिकॉर्ड! वक्फ समेत 16 विधेयक हुए संसद से पारित

by Sachin Kumar
0 comment
Budget Session Sets Record

Budget Session Sets Record : संसद में इस बार बजट सत्र के दौरान वक्फ संशोधन बिल समेत 16 बिल पारित करवाए गए. इन रिकॉर्ड देखते हुए NDA ने अपनी कार्यक्षमता का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है.

Budget Session Sets Record : ससंद में बजट सत्र के दौरान दोनों से वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) समेत 16 बिल पारित किए गए हैं. शुक्रवार को समाप्त होने वाला बजट सत्र 31 जनवरी, 2025 को शुरु हुआ था और उसके बाद कई महत्वपूर्ण बिल पास करवा लिए गए. संसदीय कार्य मंत्रालय के मुताबिक, बजट सत्र में निम्न सदन की उत्पादकता 118 और उच्च सदन की 119 फीसदी रही. केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट सत्र समाप्त होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सदन की कार्यवाही को लेकर जानकारी साझा की.

बजट सत्र में हुईं 26 बैठकें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किरेन रिजिजू ने बताया कि बजट सत्र के दौरान पहले चरण में लोकसभा और राज्यसभा की कुल 9 बैठकें हुईं और उसके बाद दूसरे सत्र में 16 मीटिंग हुईं. ऐसे में दोनों सत्रों को मिलाकर इस बार 26 बैठकें हुईं. इसी बीच साल के पहले सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 31 जनवरी, 2025 को संविधान के अनुच्छेद 87(1) के तहत संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया. वहीं, लोकसभा में राष्ट्रपति का अभिभाषण का प्रस्ताव सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पेश किया और रविशंकर प्रसाद ने प्रस्ताव का समर्थन किया.

वक्फ संशोधन बिल भी हुआ पारित

ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी की तरफ से रिपोर्ट मिलने के बाद वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया गया जिसको एनडीए ने ध्वनिमत से पारित करवा लिया. इस बिल में सबसे खास बात यह थी कि संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार, हितधारकों के सशक्तिकरण, पंजीकरण, सर्वेक्षण और अन्य मामलों का निपटारा करने की प्रक्रिया शामिल थी. इसके अलावा मुसलमान वक्फ अधिनियम- 1923को भी निरस्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics : बिहार में हुआ ‘खेला’, वक्फ को लेकर नाराज हुए 3 नेताओं ने JDU से दिया इस्तीफा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00