Home National बजट सत्र से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, TMC नहीं होगी शामिल

बजट सत्र से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, TMC नहीं होगी शामिल

by Rashmi Rani
0 comment
बजट सत्र से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, TMC नहीं होगी शामिल

Budget Session 2024: केंद्र सरकार ने बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

21 July, 2024

Budget Session 2024: केंद्र सरकार ने बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें सरकार दोनों सदनों को सुचारू ठंग से संचालन के लिए सभी विपक्षी दलों से सहयोग का अनुरोध करेगी. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. हालांकि इस बैठक में टीएमसी शामिल नहीं होगी.

6 विधेयक सरकार कर सकती है पेश

बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, जो कि 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी. इस सत्र को लेकर कहा जा रहा है कि कुल 6 विधेयक सरकार पेश कर सकती है. इस विधेयक में 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाले विधेयक को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए भी मंजूरी मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल केंद्र का शासन है.

क्यों बुलाई गई बैठक ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में 2024-2025 आम बजट पेश करेंगी. 22 जुलाई को वो संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इस बैठक को इसलिए बुलाया गया है, ताकि विपक्ष जिन मुद्दों को संसद में उठाना चाहता है, उससे समझा जा सके. माना जा रहा है कि विपक्ष नीट पेपरलीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को संसद में उठा सकता है. संसद में फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक 2024, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल विधेयक पेश किये जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : WHC के 46वें सत्र की मेजबानी के लिए तैयार भारत, 10 दिन तक होगा आयोजन; पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00