Chhath Puja 2024: गुरुवार शाम को व्रती महिलाएं विशेष मंत्रों का जप करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी. यहां पर नोट कर लें पूजा और अर्ध्य देने का शुभ मुहूर्त.
Chhath Puja 2024 : लोक आस्था का महापर्व छठ देश के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में मनाया जा रहा है. देश की बात करें तो छठ पूजा बिहार और झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और नेपाल के मिथिलांचल क्षेत्र में मनाया जाता है. सूर्य देव को समर्पित छठ पर्व 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ और 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त होगा. छठ पूजा त्योहार पर 4 दिनों के दौरान भगवान सूर्य देव की उपासना-पूजा की जाती है. मान्यता है कि छठ का व्रत संतान की लंबी आयु के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य और परिवार की खुशहाली के लिए होता है.
Chhath Puja 2024: उषा अर्घ्य क्या है?
छठ के चार दिनों का अलग-अलग महत्व होता है. छठ का व्रत काफी कठिन माना जाता है. यह त्योहार नहाय खाय के साथ शुरू होता है और इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर सात्विक भोजन खाया जाता है. त्योहार के दूसरे दिन खरना होता है. इस दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जला व्रत किया जाता है. पूजा की कड़ी में सूर्यास्त के बाद सूर्य को प्रसाद अर्पित करने के पश्चात गुड़ वाली खीर खाई जाती है. दरअसल, इसी दिन से महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है. त्योहार की कड़ी में तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद छठ पूजा के चौथे दिन भोर के समय उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है. इसे ही उषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है.
Chhath Puja 2024: कब दिया जाएगा अर्घ्य
4 दिवसीय त्योहार छठ पूजा के तहत 7 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पंचांग के अनुसार, षष्ठी तिथि का आरंभ 7 नवंबर को मध्यरात्रि 12 बजकर 41 मिनट पर होगा, जबकि षष्ठी तिथि का समापन 8 नवंबर को मध्यरात्रि 12 बजकर 34 मिनट पर होगा. इस तरह सूर्यास्त शाम 7 बजकर 32 मिनट पर होगी. हिंदू पंचाग के अनुसार, गुरुवार शाम को छठ पूजा में डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और शुक्रवार सुबह यानी 8 नंवबर को उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा. इससे पहले गुरुवार को सूर्यास्त 5 बजकर 28 मिनट पर होगा. सूर्योदय 8 नवंबर को सुबह 6 बजकर 32 मिनट पर होगा.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: आखिर क्यों की जाती है छठ पूजा ? जानिए क्या है इस पर्व का धार्मिक महत्व
Chhath Puja 2024: यहां जानें आपके शहर में अर्घ्य देने का समय
- दिल्ली : शाम को 5 बजकर 2 मिनट पर
- मुंबई : शाम को 5 बजकर 32 मिनट पर
- पटना : शाम को 4 बजकर 32 मिनट पर
- बनारस : शाम को 4 बजकर 43 मिनट पर
- लखनऊ : शाम को 4 बजकर 49 मिनट पर
- गोरखपुर : शाम को 4 बजकर 40 मिनट पर
- प्रयागराज : शाम को 4 बजकर 48 मिनट पर
य़ह भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2024: नवंबर महीने में कब पड़ रहा है देवउठनी एकादशी का व्रत?