Home National दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले CM हेमंत सोरेन, बोले- पूरी ताकत से चलाएंगे सरकार

दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले CM हेमंत सोरेन, बोले- पूरी ताकत से चलाएंगे सरकार

by Nishant Pandey
0 comment
CM Hemant Soren met Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi in Delhi, said will run the government with full strength

Hemant Soren: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की है.

03 September, 2024

Hemant Soren: झारखंड (Jharkhand) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बातचीत की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह मुलाकात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के BJP में शामिल होने के कुछ दिनों बाद हुई है.

पूरी ताकत से चालाएंगे सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे. राज्य में कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन सरकार का हिस्सा है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की मजबूती सहित कई अहम मद्दों पर बात हुई.

CM नए झारखंड भवन का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान CM हेमंत सोरेन दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली के कनॉट प्लेस में बंगला साहिब रोड पर नया झारखंड भवन बनाया गया है. इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ रामेश्वर फरांव और सत्यानंद भोक्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Caste Census पर लालू हुए ‘लाल’ कहा- RSS/BJP वालों का कान पकड़ जातिगत गणना कराएंगे

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00