CM Nitish Kumar : बिहार में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होना है. इसके पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो राष्ट्रगान के समय वो अधिकारी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
CM Nitish Kumar : बिहार की राजनीति में आए दिन समीकरण बनते बिगड़ते दिखाई दें रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ ‘राष्ट्रगान का अपमान’ करने का आरोप लगा है. दरअसल पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप- 2025 के उद्घाटन समारोह में सीएम शामिल हुए थे जिसमें स्टेज पर राष्ट्रगान गाया जा रहा था, उसी दौरान वह किसी अधिकारी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतिश का वीडियो शेयर करके उन्हें ‘मानसिक रूप से अचेत’ बताया है.
कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV
क्या है पूरा मामला?
यहां बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में 20 मार्च को सेपक टकरा विश्वकप- 2025 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था. इस आयोजन में नीतीश कुमार अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए. इस मौके पर कई आयोजनों के बाद से राष्ट्रगान गाया गया और इस दौरान मुख्यमंत्री अन्य लोगों के साथ मंच पर खड़े दिखें. इक कड़ी में जब राष्ट्रगान हो रहा था तो नीतीश कुमार अपने पास में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोक रहे थे और फिर हाथ जोड़कर मंच के सामने मौजूद लोगों को प्रणाम करते दिख रहे हैं. बस फिर क्या था, विपक्ष लगातार इसे लेकर सीएम को घेरे में ले रहा है. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का वीडियो प्रसारित हुआ है.

नेता प्रतिपक्ष ने शेयर किया वीडियो
गौरतलब है कि इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है. वहीं, इस दौरान प्रधान सचिव हाथ से इशारा कर नीतीश को राष्ट्रगान के दौरान चुप रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. बिहार में पहली बार सेपक टकरा विश्वकप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इस आयोजन में 20 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी और प्रशिक्षक हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता 20 से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित की गई है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हुई मौत, पारिवारिक कलह बनी बड़ी वजह